
मेटा की स्वामित्व वाली फेसबुक अपने यूजर के लिए नए-नए अपडेट लाती रहती है. रिपोर्ट के मुताबिक, फेसबुक पर क्रिएटर्स के लिए नए कमेंट मॉडरेशन टूल पेश किए हैं, जिससे उनके लिए मॉडरेशन आंकड़े देखना और बातचीत को मैनेज करना आसान हो जाएगा. कंपनी ने फेसबुक पर अपने मेटा फॉर क्रिएटर्स अकाउंट पर यह घोषणा की. कंपनी ने कहा कि मॉडरेशन असिस्ट के एक्टिविटी लॉग में इनलाइन कमेंट प्रीव्यू और क्राइटेरिया टैग के साथ देख सकेंगे. यह कमेंट्स को छिपाने के लिए बनाया गया है. रिपोर्ट के मुताबिक, क्रिएटर्स अब मॉडरेशन असिस्ट के एक्टिविटी लॉग में मॉडरेशन आंकड़े भी देख सकते हैं. इसके जरिये क्रिएटर्स इमोजीस, कमेंटर के नाम और उनकी पोस्ट पर डेट समेत कीवर्ड द्वारा कमेंट्स को सर्च कर सकते हैं. यहां से प्रोफेशनल डैशबोर्ड में कमेंट्स मैनेजर के माध्यम से लाइक करने या छिपाने जैसी ऑप्शन चुन सकते हैं. मेटा ने कहा कि इससे यूजर को अपने विकल्प चुनने में आसानी होगी.