अंतराष्ट्रीयट्रेंडिंग

मलबे से 101 घंटे बाद जिंदा निकाले छह लोग

कहरामनमारस/गाजियांटेप . तुर्किये के इस्केंडरन में बचावकर्मियों ने मलबे के नीचे 101 घंटे तक दबे रहे छह लोगों को शुक्रवार सुबह जिंदा निकाल लिया. वहीं, भूंकप से तुर्किये में अब तक 18342 और सीरिया में 3300 लोगों की जान जा चुकी हैं.

17 वर्षीय अदनान मुहम्मद को बचाया तुर्किये के गाजियांटेप में शुक्रवार तड़के एक बचावकर्मी ने 17 वर्षीय अदनान मुहम्मद कोरकुट को मलबे से बाहर लाया. इस दौरान बाहर खड़ी भीड़ ने तालियां-सीटियां बजाकर बचाव दल की हौसला अफजाई की.

अमेरिका देगा 8.5 करोड़ डॉलर की मदद तुर्किये-सीरिया में लोगों की मदद के लिए मानवीय सहायता के तौर पर अमेरिका 8.5 करोड़ डॉलर की मदद करेगा. नई सहायता यूएसएआईडी के माध्यम से पहुंचाई जाएगी.

ऑपरेशन दोस्त के तहत हमारी टीम दिन-रात काम कर रही है. ज्यादा से ज्यादा लोगों को बचाने के लिए ये लोग पूरी क्षमता से लगातार जुटे रहेंगे. इस कठिन वक्त में भारत तुर्किये के साथ पूरी मजबूती से खड़ा है.

-नरेंद्र मोदी, प्रधानमंत्री

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button