
केरल के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ओमन चांडी को नेय्यात्तिनकारा के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। यह जानकारी ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी (AICC) के प्रभारी महासचिव केसी वेणुगोपाल ने दी है। उन्होंने बताया कि ओमन चांडी को आगे के इलाज के लिए बेंगलुरु ट्रांसफर किया जाएगा।
चांडी को बेंगलुरु के एक अस्पताल में किया जाएगा शिफ्ट
अस्पताल में चांडी से मिलने के बाद वेणुगोपाल ने कहा कि डॉक्टरों ने सूचित किया है कि पूर्व मुख्यमंत्री निमोनिया से मुक्त हैं। वेणुगोपाल ने कहा कि कांग्रेस पार्टी के निर्णय के अनुसार चांडी को बेंगलुरु के एक अस्पताल में स्थानांतरित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि वह थकावट महसूस कर रहे हैं।
ओमान चांडी के इलाज की आवश्यक व्यवस्था करेगी कांग्रेस
वेणुगोपाल ने बताया कि डॉक्टरों का कहना है कि वह अब निमोनिया से मुक्त हैं। मैं पार्टी अध्यक्ष के निर्देश पर उनसे मिला हूं। वेणुगोपाल ने प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि उन्हें बेंगलुरु स्थानांतरित किया जाएगा और एआईसीसी यात्रा और उपचार के लिए आवश्यक व्यवस्था करेगी।