
भारत में महिला क्रिकेट को बढ़ावा देने के लिए एक बड़ा कदम उठाया गया है. महिला प्रीमियर लीग में खिलाड़ियों की नीलामी का आयोजन मुंबई के जियो वर्ल्ड कंवेंशन सेंटर में हुआ. भारत की स्मृति मंधाना सबसे महंगी खिलाड़ी रहीं. उन्हें आरसीबी ने 3.40 करोड़ में खरीदा.
बेंगलूरु और मुंबई रहे स्मार्ट खरीदार: नीलामी में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलूरु और मुंबई इंडियंस स्मार्ट खरीदार रहे. बेंगलूरु ने जहां महज तीन खिलाड़ियों पर अपना आधा पर्स खर्च कर दिया था, वहीं मुंबई भी पीछे नहीं रही. बेंगलूरु ने स्मृति मंधाना को 3.40 करोड़, एलिसे पेरी को 1.70 करोड़ और पावर हिटर ऋचा घोष को 1.90 करोड़ रुपए में खरीदा. वहीं मुंबई के लिए नताली स्कीवर 3.20 करोड़ रुपए में सबसे महंगी खिलाड़ी बनीं.
दिल्ली ने युवाओं पर जताया भरोसा: दिल्ली कैपिटल्स ने भविष्य को ध्यान में रखते हुए युवा खिलाड़ियों पर दांव खेला. दिल्ली ने जेमिमा रोड्रिग्ज पर जहां 2.20 करोड़ खर्चे, वहीं अंडर-19 विश्व चैंपियन भारतीय टीम की कप्तान शेफाली वर्मा पर 2 करोड़ रुपए खर्चे.
बोर्ड के निर्देश
क्रिप्टो-जुए का प्रचार न करें टीमें
बीसीसीआई ने डब्ल्यूपीएल की पांचों फ्रेंचाइचियों को क्रिप्टो करेंसी, सट्टेबाजी, जुआ या तंबाकू कंपनियों का प्रचार न करने के निर्देश दिए हैं. बीसीसीआई ने एक नोटिस जारी कर टीमों को चेतावनी दी है कि प्रतिबंधित कंपनियों के साथ संबंध स्थापित करने या जर्सी पर उनका प्रचार करने से उनके विरुद्ध ‘दंडात्मक उपाय’ अपनाए जा सकते हैं.
छत्तीसगढ़ की खिलाड़ियों को नहीं मिले खरीदार
डब्ल्यूपीएल की नीलामी के लिए शार्टलिस्ट 409 खिलाड़ियों में छत्तीसगढ़ की तीन खिलाड़ी शिवी पांडे, ऐश्वर्या सिंह और यशी पांडे के नाम शामिल थे. लेकिन सोमवार को हुई नीलामी में प्रदेश की तीनों खिलाड़ियों को किसी भी फ्रेंचाइजी ने नहीं खरीदा.
तेज गेंदबाज रेणुका को डेढ़ करोड़ रुपए
भारतीय टीम की तेज गेंदबाज रेणुका सिंह ठाकुर पर अरसीबी ने डेढ़ करोड़ रुपए की बोली लगाई. हिमाचल प्रदेश की इस खिलाड़ी पर जब बोली लग रही थी, उस वक्त वह दक्षिण अफ्रीका में भारतीय ड्रेसिंग रूप में जश्न मना रही थीं. कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में बारबाडोस के खिलाफ चार ओवर में केवल 10 रन देकर 4 विकेट लेने वाली रेणुका दक्षिण अफ्रीका के पूर्व पेसर डेल स्टेन की प्रशंसक हैं. रेणुका जब बहुत छोटी थीं, उनके पिता का निधन हो गया था.
आरसीबी: स्मृति मंधाना, सोफी डिवाइन, एलिसे पेरी, रेणुका सिंह, ऋचा घोष, इरिन बर्न्स, दिशा कसाट, इंद्राणी रॉय, श्रेयांका पाटिल, कनिका आहूजा, आशा शोभना, हीथर नाइट, डेन वान निकर्क, प्रीति बोस, पूनम खेमनार, कोमल जांजड़, मेगन शट, सहाना पवार.
यूपी वारियर्स: सोफी ऐक्लेस्टोन, दीप्ति शर्मा, तालिहा मैक्ग्राथ, शबनिम, एलिसा हीली, सरवानी, राजेश्वरी गायकवाड, पारश्वी, सहरावत, यशश्री, नवगिरा, हैरिस, विद्या, बेल, लक्ष्मी व शेख.
दिल्ली कैपिटल्स: जेमिमा रोड्रिग्ज, मैग लेनिंग, शेफाली वर्मा, राधा, शिखा, कैप, साधू, एलिसे केप्से, नोरिस, हैरिस, अख्तर, मिन्नू, तानिया भाटिया, जोनासेन, स्नेहा दीप्ति, पूनम, रेड्डी व मंडल.