पहली बार अंतरिक्ष में महिला यात्री को भेजेगा सऊदी अरब

सऊदी अरब पहली बार महिला अंतरिक्ष यात्री को अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (आईएसएस) पर भेजेगा. अधिकारियों के अनुसार, इस यात्रा में पुरुष यात्री भी हिस्सा होंगे.
रविवार को अंतरिक्ष एजेंसी ने इस संबंध में घोषणा की कि अगले तीन महीने में सऊदी ह्यूमन स्पेसलाइट प्रोग्राम को लॉन्च करने की तैयारी है. इसे अमेरिका से इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन तक भेजा जाएगा. अधिकारियों के मुताबिक, इस स्पेस प्रोग्राम में पहली बार सऊदी से अंतरिक्ष यात्री रय्यानी बरनवाही शामिल होंगी.
टीम में पुरुष यात्री अली अल-कर्नी, अली अल-गामदी और मरियम फरदौस भी होंगी. इस बारे में अंतरिक्ष एजेंसी के सीईओ मोहम्मद अल-तामिनी ने कहा कि यह उड़ान परियोजना अभिन्न मील का पत्थर है जिसका उद्देश्य अनुभवी व्यक्तियों को मानव अंतरिक्ष उड़ानें लेने के लिए प्रशिक्षित और योग्य बनाना है. जल्द ही इस बारे में पूरी जानकारी देंगे.