
पटना . बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बेगूसराय में पत्रकारों के सवाल पर साफ किया कि उनकी प्रधानमंत्री बनने की कोई इच्छा नहीं है.
समाधान यात्रा के अंतिम दिन पटना में नीतीश ने कहा कि मंत्रिमंडल में कुछ ही पद खाली हैं. सहयोगी जब चाहेंगे, तब मंत्रिमंडल का विस्तार हो जाएगा. मुख्यमंत्री गुरुवार को समाधान यात्रा की समीक्षा बैठक के बाद ज्ञान भवन में पत्रकारों से बात कर रहे थे. पत्रकारों ने सवाल किया कि भाजपा कह रही है कि मुख्यमंत्री बताएं कहां समाधान हुआ है. इस पर मुख्यमंत्री ने कहा कि यह समाधान ही है न. मुख्यमंत्री की समाधान यात्रा चार जनवरी से 16 फरवरी तक 44 दिनों तक चली.
‘कैबिनेट विस्तार में कांग्रेस से एक और मंत्री ’
बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने कहा कि भाजपा को वर्ष 2024 के लोकसभा चुनाव में अपनी हार का डर सता रहा है. तेजस्वी यादव ने पटना एयरपोर्ट पर पत्रकारों से बात करते हुए कैबिनेट विस्तार को लेकर कहा कि कांग्रेस को लेकर पहले ही तय हुआ था कि कैबिनेट विस्तार होगा तो उनका एक मंत्री बनाया जाएगा.