
वास्तु शास्त्र और ज्योतिष में फूलों को पॉजिटिव एनर्जी आकर्षित करने वाला बताया गया है. आप भी अपने घर में खुशहाली के लिए कुछ चुनिंदा फूलों के पौधे लगाएं.
पूजा के लिए अधिकतर गेंदा का इस्तेमाल किया जाता है. वास्तु शास्त्र में इस पुष्प को शुभ माना जाता है, यही कारण है कि इससे घरों व मंदिरों की सजावट की जाती है. भगवान को चढ़ाया जाता है. आप भी इसे अपने घर में उत्तर-पूर्व दिशा में लगा सकते हैं.
लाल रंग का गुड़हल गणेश जी और मां काली को अत्यन्त प्रिय है. कहा जाता है कि जहां कहीं भी यह पुष्प होता है, वहां पर समस्त प्रकार की नैगेटिव एनर्जी नष्ट हो जाती है. इसे घर में लगाने से पॉजिटिव एनर्जी का फ्लो बना रहता है.
चंपा के फूल हल्के पीले और सफेद रंग के आते हैं. इनमें बहुत हल्की लेकिन मधुर सुगंध होती है. यह भी भगवान शिव और भगवान विष्णु की पूजा में इस्तेमाल किया जाता है.
मोगरा के पुष्प में अत्यधिक तेज सुगंध होती है जो किसी का भी मन मोह लेती है. इस पुष्प के पौधे को घर में लगाने से लक्ष्मी का वास होता है. अत: इस पौधे को भी घर में लगाना चाहिए ताकि घर में सुख और समृद्धि आ सके.
तुलसी का पौधा घर के मुख्यद्वार पर लगाने से घर में कोई भी ऊपरी बाधा प्रवेश नहीं कर सकती.