छत्तीसगढ़ में 7 साल की बच्ची से युवक ने की हैवानियत

भिलाई. नंदिना थाना पुलिस ने सात साल की बच्ची से हैवानियत करने के आरोपी को गिरफ्तार किया है. पुलिस में शिकायत होने के जानकारी मिलने पर वह भागने के फिराक में था, उसके पहले ही पुलिस ने दबोच लिया. उसके खिलाफ धारा 376, पाक्सो एक्ट के तहत कार्रवाई कर न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया.
नंदिनी पुलिस के मुताबिक घटना बुधवार सुबह करीब 8 बजे की है. सात वर्षीय बच्ची के पिता कहीं बाहर गए थे. उसकी मां सुबह से रोजगार गारंटी के काम पर चली गई थी. उसकी बहन पड़ोसी के घर में खेल रही थी. बच्ची घर पर अकेली थी. आरोपी अमन विश्वकर्मा (21 वर्ष) ने बच्ची को घर में बुला लिया और उसके साथ गंदा काम करने लगा. बच्ची रोने लगी तो उसे छोड़ दिया. बच्ची रोते हुए अपने घर पहुंची. इसके बाद वह स्कूल भी गई. स्कूल में भी दर्द से वह रो रही थी. असहनीय दर्द की वजह से स्कूल से घर आ गई. जब शाम को उसकी मां घर पहुंची, तब उसने पूरी घटना की जानकारी दी. फिर मां के साथ जाकर थाने में शिकायत की. पुलिस ने बताया कि शिकायत मिलते ही बच्ची का मेडिकल कराया गया. उसे ब्लीडिंग हो रही थी. डॉक्टरों ने उसे अस्पताल में भर्ती कर लिया. आरोपी के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर उसे गिरफ्तार किया गया.
आपके लिए जरूरी खबर
- Arvind Kejriwal Meeting with Punjab AAP MLA: अरविंद केजरीवाल सच में पंजाब के CM बनेंगे? क्यों इन दावों में दिख रहा दम
- छत्तीसगढ़ के 10 नगर निगम में हो रहा चुनाव, महापौर पद के लिए जानिए कहां-कौन आमने-सामने
- मार्केट है मंदा, ऐसे में देश के टॉप म्यूचुअल फंड एक्सपर्ट बता रहे हैं क्या हो SIP में निवेश का फंडा
- 11 फरवरी 2025: मंगलवार को कैसी रहेगी आपकी राशि
- प्रयागराज में कई किलोमीटर भीषण जाम, आने-जाने के सारे रास्तों पर बुरा हाल