
नई दिल्ली . दिल्ली के आईजीआई एयरपोर्ट से सीआईएसएफ ने एक अमेरिकी नागरिक को सेटेलाइट फोन के साथ पकड़ा है. यह यात्री दिल्ली से कतर जाने के लिए एयरपोर्ट पर पहुंचा था. वह एक अमेरिकी कंपनी के लिए कतर में नौकरी करता है. उसके पास मौजूद सेटेलाइट फोन को पुलिस ने जब्त कर आरोपी को अदालत ने जुर्माना लगाने के बाद छोड़ दिया है.
डोमनिक कतर में अमेरिकन कंपनी के वरिष्ठ अधिकारी हैं. दिल्ली स्थित अमेरिकन दूतावास की ओर से एक बास्केट बॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था. इसमें हिस्सा लेने के लिए उनका बेटा आया था.
बेटे के साथ डोमनिक और उनकी पत्नी भी 10 फरवरी को दिल्ली आए थे. प्रतियोगिता खत्म होने के बाद जब आईजीआई एयरपोर्ट से जाने के लिए पहुंचे तो उनके बैग में स्केनिंग के दौरान कुछ संदिग्ध देखा गया. सीआईएसएफ ने जब बैग को खोलकर देखा तो यह सेटेलाइट फोन था.