छत्तीसगढ़अपराधदुर्ग संभाग
Chhattisgarh News: ट्यूशन पढ़ाने वाले मौलाना ने की 9 साल की मासूम के साथ छेड़छाड़, दर्ज हुई एफआईआर

Chhattisgarh News: मदरसा के मौलाना मोहम्मद मेराज को सुपेला पुलिस ने गिरफ्तार किया है. अरबी भाषा का ट्यूशन पढ़ाने 9 वर्ष की बच्चे के घर आता था. उसी के साथ अश्लील हरकतें की. शिकायत पर पुलिस ने आरोपी मौलाना मोहम्मद मेराज के खिलाफ धारा 354, 509, 12 पास्को एक्ट के तहत जुर्म दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया.
सुपेला थाना के मुताबिक घटना शनिवार को नाबालिग बच्ची के घर की है. मदरसे में रहने वाला आरोपी मौलाना मोहम्मद मेराज 9 वर्ष की बच्ची को अरबी भाषा का ट्यूशन पढ़ाने उसके घर आता था. एक महीने पहले ही बच्ची के पैरेट्स ने उसे ट्यूटर रखा था. बच्ची को अरबी भाषा सिखाते समय उसके साथ बेड टच करने लगा. बच्ची ने इसकी जानकारी अपने पैरेट्स को दी. बिना देरी किए आरोपी मौलाना मेराज को गिरफ्तार कर लिया.