देश में जो कानून हर नागरिक के लिए है, वहीं कानून राहुल गांधी व सोनिया गांधी के लिए भी है. गांधी परिवार के लिए देश में अलग से कानून नहीं बनाया जाएगा. यह बात केंद्रीय सूचना प्रसारण एवं खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने रविवार को जिला ऊना के चिंतपूर्णी विधानसभा क्षेत्र के मैड़ी में अपने एक दिवसीय दौरे के दौरान पत्रकारों से बातचीत के दौरान कही. इस मौके पर अनुराग ठाकुर ने गांधी परिवार पर जमकर निशाने साधे. उन्होंने कहा कि कांग्रेस जिस तरह देश में माहौल बनाने का प्रयास कर रही है, उन्हें समझ लेना चाहिए कि गांधी परिवार के लिए विशेष कानून का प्रावधान नहीं होगा. देश में हर नागरिक के लिए एक समान कानून है, कोई भी व्यक्ति कानून से ऊपर नहीं है. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी के व्यवहार को देखते हुए वर्ष 2018 में भी सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें लताड़ लगाई थी, उस समय भी राहुल गांधी ने माफी मांगी थी. अब पुन: उन्होंने वहीं गलती दोहराई है, जिस पर अदालत ने राहुल गांधी को सजा सुनाई है.
जिला कांगड़ा के देहरा में रविवार को पत्रकारों से बातचीत में केंद्रीय मंत्री ने कहा कि राहुल गांधी पिछड़े समाज को अपमानित करें, कोर्ट को अहंकार दिखाएं और पिछड़े समाज से माफी न मांगें तो इसमें भाजपा का क्या कसूर है. ठाकुर ने कहा कि राहुल गांधी के पास अभी भी समय है. वह माफी मांगें और आगे बढ़ें. उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने शानदार काम किया है और 2024 के लोकसभा चुनाव में पहले से ज्यादा सीटें भाजपा जीतेगी.