अन्य खबर

Samsung को टक्कर देने आ गया है Vivo X Fold 2 और Vivo X Flip, कैमरा और बैटरी सब दमदार, इतनी है कीमत

चीनी स्मार्टफोन ब्रांड वीवो ने चीन के बाजार में दो नए फोल्डेबल फोन Vivo X Fold 2 और Vivo X Flip को लॉन्च कर दिया है. जल्द ही इन दोनों स्मार्टफोन की बिक्री शुरू होगी. कंपनी ने दोनों ही स्मार्टफोन्स को तीन कलर ऑप्शन के साथ साथ दो स्टोरेज वेरिएंट में लॉन्च किया है. Vivo X Fold 2 में यूजर्स को 8.03 इंच E6 एमोलेड LTPO डिस्प्ले मिलता है जिसमें 120 Hz का रिफ्रेश रेट दिया गया है. आइए आपको Vivo के नए फोल्डेबल स्मार्टफोन्स के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस से लेकर कीमत के बारे में डिटेल्स से जानकारी देते हैं.

Vivo X Fold 2 और Vivo X Flip की कीमत
दोनों स्मार्टफोन को फिलहाल घरेलू मार्केट में पेश किया गया है. Vivo X Fold 2 को शेडो ब्लैक, रेड और ब्लू कलर ऑप्शन में पेश किया गया है. फोन दो स्टोरेज ऑप्शन में आता है. फोन के 12GB RAM + 256GB की कीमत 8,999 चीनी युआन (करीब 1,07,500 रुपये) और 12GB RAM + 512GB स्टोरेट वेरियंट की कीमत 9,999 चीनी युआन (करीब 1,19,400 रुपये) है.

Vivo X Flip का 12 जीबी रैम + 256 जीबी स्टोरेज विकल्प 5,999 चीनी युआन (लगभग 71,600 रुपये) और 12 जीबी रैम + 512 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 6,699 चीनी युआन (लगभग 80,000 रुपये) है. एक्स फ्लिप डायमंड ब्लैक, पर्पल और सिल्क गोल्ड कलर ऑप्शन में आता है.

Vivo X Fold 2 की स्पेसिफिकेशन

Vivo X Fold 2 में 8.03 इंच E6 एमोलेड LTPO इनर डिस्प्ले मिलती है. डिस्प्ले के साथ रिजॉल्यूशन 2,160 x 1,916 पिक्सल, 120Hz रिफ्रेश रेट और 1,800 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस मिलती है. डिस्प्ले के साथ HDR10+ और डॉल्बी विजन का भी सपोर्ट है. वहीं फोन में बाहर की तरफ 6.53 इंच का एमोलेड पैनल है, जिसका रिजॉल्यूशन 2,520 × 1,080 पिक्सल, 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट और 1,600 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस है. यह आउटर डिस्प्ले SCHOTT UTG ग्लास कवर के साथ आता है.

फोन में ओरिजिनओएस 3 के साथ एंड्रॉयड 13 मिलता है. वीवो एक्स फोल्ड 2 को स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 प्रोसेसर के साथ 12GB तक LPDDR5X रैम और 512GB तक UFS4.0 इंटरनल स्टोरेज के साथ पेश किया गया है.

Vivo X Flip की स्पेसिफिकेशन

स्मार्टफोन में 6.74-inch का AMOLED डिस्प्ले दिया गया है. स्क्रीन 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आएगी. फोन में 3-inch का डिस्प्ले बैक साइड में दिया गया है. Vivo X Flip में Snapdragon 8+ Gen 1 प्रोसेसर दिया गया है, जो 12GB RAM और 512GB तक स्टोरेज ऑप्शन में आता है. दोनों ही फोन्स Android 13 पर काम करते हैं. इसमें 50MP + 12MP का डुअल कैमरा सेटअप मिलता है. फ्रंट में 32MP का सेल्फी कैमरा लगा है. डिवाइस 4400mAh की बैटरी के साथ आता है, जो 44W की फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है.

Show More

Aaj Tak CG

यह एक प्रादेशिक न्यूज़ पोर्टल हैं, जहां आपको मिलती हैं राजनैतिक, मनोरंजन, खेल -जगत, व्यापार , अंर्राष्ट्रीय, छत्तीसगढ़ , मध्यप्रदेश एवं अन्य राज्यो की विश्वशनीय एवं सबसे प्रथम खबर ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button