नहीं थम रही कोरोना की रफ्तार, बीते 24 घंटे के आंकड़े ने डराया, कई मरीजों की मौत
Corona Delhi Cases: दिल्ली में बुधवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 1,040 नये मामले सामने आये और इसके कारण सात लोगों की मौत हो गई, जबकि संक्रमण दर 21.16 प्रतिशत रही. राष्ट्रीय राजधानी के स्वास्थ्य विभाग द्वारा साझा किए गए आंकड़ों से यह जानकारी मिली.
स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, दिल्ली में कोविड-19 के नये मामले सामने आने के बाद संक्रमण के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 20,36,196 हो गई और सात मरीजों की मौत हो जाने के बाद महामारी से जान गंवाने वालों की कुल संख्या बढ़कर 26,613 हो गई है. सात में से तीन मौतों में कोविड-19 मौत का प्राथमिक कारण नहीं था, जबकि दो मरीजों में संक्रमण का पता आकस्मिक चला.
राष्ट्रीय राजधानी में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या 4,708 हो गयी है, जिनमें से 3,384 मरीज घर पर ही रहकर अपना इलाज करवा रहे हैं. स्वास्थ्य बुलेटिन के मुताबिक, बीते 24 घंटे के दौरान 4,915 नमूनों की कोविड-19 जांच की गयी.
देश की बात करें तो बीते एक दिन में कोरोना वायरस संक्रमण के 9,629 नए मामले सामने आने के बाद देश में अभी तक संक्रमित हुए लोगों की संख्या बढ़कर 4.49 करोड़ हो गई. वहीं, उपचाराधीन मरीजों की संख्या 63,380 से घटकर 61,013 रह गई है.
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से बुधवार सुबह आठ बजे जारी अद्यतन आंकड़ों के अनुसार, संक्रमण से 29 और मरीजों की मौत के बाद देश में कोरोना वायरस संक्रमण से जान गंवाने वाले लोगों की कुल संख्या बढ़कर 5,31,398 हो गई है. इनमें 10 वे लोग भी शामिल हैं, जिनके नाम संक्रमण से मौत के आंकड़ों का पुन:मिलान करते हुए केरल ने वैश्विक महामारी से दम तोड़ने वाले मरीजों की सूची में जोड़े हैं.
देश में अभी 61,013 लोगों का कोरोना वायरस संक्रमण का इलाज चल रहा है, जो कुल मामलों का 0.14 प्रतिशत है. वहीं, दैनिक संक्रमण दर 5.38 प्रतिशत और साप्ताहिक संक्रमण दर 5.61 प्रतिशत है. आंकड़ों के अनुसार, भारत में मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर 98.68 प्रतिशत है. देश में अभी तक कुल 4,43,23, 045 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं, जबकि कोविड-19 से मृत्यु दर 1.18 प्रतिशत है.