नई दिल्ली . दिल्ली पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा (ईओडब्लू) ने 32 लोगों से करीब 8 करोड़ रुपये की ठगी करने वाले दंपति को गिरफ्तार किया है. दंपति लुभावनी स्कीम में पैसे निवेश कराने के नाम पर ठगी करते थे.
पुलिस के हत्थे चढ़े आरोपियों ने निवेश की रकम पर 20 फीसदी का ब्याज दिलाने का झांसा देकर लोगों से रकम ऐंठी थी. जांच के दौरान पता चला कि निवेश की गई रकम को आरोपियों ने बैंक खातों में जमा करवाया था. गिरफ्तार आरोपियों में द्वारका निवासी सुखविंदर सिंह साहनी और शीतल साहनी शामिल हैं. पुलिस अब इनके पूरे नेटवर्क को खंगालने में जुटी है.
20 प्रतिशत ब्याज देने के बहाने फंसाया
पुलिस अधिकारी ने बताया कि द्वारका साउथ के रहने वाली रश्मि बत्रा व 31 अन्य पीड़ितों ने जनवरी 2021 को शिकायत दी. बताया गया कि शीतल साहनी और उनके पति सुखविंदर सिंह साहनी ने वर्ष 2016 में निवेशित धन पर 20 प्रतिशत तक उच्च ब्याज दर के बहाने धोखा दिया. आरोपितों ने बताया कि उनका पंजाब के जीरकपुर में इन्वर्टर/बैटरी के साथ रियल एस्टेट के कारोबार है.
यह था मामला पुलिस के मुताबिक द्वारका साउथ इलाके में रहने वाली रश्मि बत्रा और 31 अन्य पीड़ितों ने वर्ष-2021 के जनवरी महीने में ईओडब्ल्यू में ठगी की शिकायत दी थी. उन्होंने बताया कि शीतल साहनी और उनके पति सुखविंदर सिंह साहनी ने वर्ष- 2016 में उन्हें 20 फीसदी के ब्याज की स्कीम बताकर रकम निवेश करने को कहा. आरोपियों ने निवेशकों से कहा था कि उनका पंजाब के जीरकपुर में इन्वर्टर और बैटरी के साथ रियल एस्टेट के कारोबार है. निवेशकों से आरोपियों ने यह भी दावा किया कि वे मासिक आधार पर रिटर्न ले सकते हैं. कुछ लोगों ने आरोपियों के कहने पर थोड़ी रकम निवेश की तो उन्हें इन्होंने विश्वास जीतने के लिए मासिक स्तर पर पैसे वापस भी किए. इसके बाद जब इनका विश्वास बढ़ने लगा तो 32 लोगों के रुपये ठग लिए.