Chhattisgarh News: ट्रेन से कटकर युवक की संदिग्ध मौत
रायगढ़. ठेका कर्मचारी की अर्धनग्न हालत में कलमी रेलवे फाटक के पास संदेहास्पद स्थिति में लाश मिलने से सनसनी फैल गई है. वहीं परिजनों ने हत्या की आशंका जताते हुए जांच की मांग किया है.जानकारी के मुताबिक सरिया थाना क्षेत्र के ग्राम पंचधार निवासी उदय मालाकार पिता खेमराज मालाकार (22वर्ष) लम्बे समय से कृष्णा काम्प्लेक्स स्थित बर्बरीक नामक ठेका कम्पनी में स्टोर सुपरवाइजर के पद पर पदस्थ था. वहीं कोतरारोड बाइपास में कंपनी के गोदाम में अपने सहकर्मियों के साथ रहता था.
बुधवार को शाम करीब 7.30 बजे वह बिना बताए कही चला गया. इस बीच देर रात 12.40 बजे ट्रेक में कलमी रेलवे लाईन में खंबा नम्बर 588/25 के पास उसकी लाश मिली. जिससे इसकी सूचना रात में ही स्टेशन मास्टर को दी गई. जिससे घटना की सूचना कोतरारोड पुलिस को मिली तो सुबह में मृतक की शिनाख्त करने के बाद पहचान होने पर इसकी सूचना परिजनों को दिया गया. वहीं बताया जा रहा है कि मृतक जंघिया पहना था और उसका कपड़ा फटकर दूसरे तरफ पड़ा था, साथ ही एक हाथ भूंजा से कटा हुआ था.
ऐसे में परिजन शव की स्थिति को देखकर आशंका जता रहे हैं कि उसकी सुनियोजित तरीके से हत्या की गई है. कोतरारोड पुलिस ने मर्ग पंचनामा दर्ज कर पीएम उपरांत शव परिजनों को सौंप दिया है. साथ ही परिजनों का बयान दर्ज कराया है कि मृतक के किसी से कोई झगड़ा लड़ाई नहीं था, और ये खुदकुशी नहीं कर सकता.