जिया खान आत्महत्या केस में सूरज पंचोली बरी

मुंबई. अभिनेत्री जिया खान की आत्महत्या के मामले में सीबीआई की एक विशेष अदालत ने ‘सूबतों के अभाव’ में शुक्रवार को सूरज पंचोली को बरी कर दिया. जिया तीन जून 2013 को अपने घर में मृत मिली थीं. पंचोली को जून 2013 में गिरफ्तार किया गया था और जुलाई 2013 में जमानत मिल गई थी. जिया खान की मां राबिया खान ने कहा कि बेटी को न्याय दिलवाने के लिए लड़ाई जारी रखेंगी.
सीबीआई की विशेष अदालत के न्यायाधीश ए. एस. सैयद ने शुक्रवार को कहा कि सबूतों के अभाव के कारण अदालत पंचोली को दोषी नहीं ठहरा सकती. सूरज पंचोली अभिनेता आदित्य पंचोली और अभिनेत्री जरीना वहाब के बेटे हैं. सुनवाई के दौरान सूरज पंचोली अपनी मां के साथ अदालत में मौजूद थे. न्यायाधीश सैयद ने सूरज को कठघरे में बुलाया और उनका नाम पूछा. इसके जवाब में अभिनेता ने सूरज कहा, तो न्यायाधीश ने उनसे अपना पूरा नाम बताने को कहा. इस पर अभिनेता ने कहा कि सूरज आदित्य पंचोली.
इसके बाद न्यायाधीश ने कहा कि सबूतों के अभाव में यह अदालत आपको (सूरज) दोषी नहीं ठहराती, बरी किया जाता है. इसके बाद सूरज सिर झुकाते हुए कठघरे में बाहर आ गए.
न्यायाधीश ने राबिया खान से कहा कि वह बरी किए जाने के उनके आदेश के खिलाफ अपील कर सकती हैं. पंचोली के वकील प्रशांत पाटिल ने फैसले का स्वागत करते हुए कहा कि अदालत ने फैसला पारित करने से पहले सभी सबूतों पर गौर किया.