Chhattisgarh News: कोसीर. सारंगढ़ – बिलाईगढ़ जिला के मुख्यालय कोसीर थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम जशपुर कछार गांव की है घटना है जहां छोटी से विवाद को लेकर कलयुगी पुत्र ने 70 वर्षीय बुजुर्ग पिता की लाठी से पीठ -पीठ कर बेरहमी से हत्या कर दी. कोसीर पुलिस ने चंद घटों में ही हत्या के आरोपी को गिरफ्तार कर हिरासत में ले लिया और हत्या के आरोप में जेल भेज दिया. इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार थाना कोसीर में हत्या के सूचना पर प्रार्थी ईश्वर प्रसाद आदित्य ग्राम जशपुर द्वारा दिए जाने पर मृतक भुरू राम कहरा पिता दुखी राम कहरा उम्र 70 वर्ष गांव जशपुर थाना कोसीर को उसका लड़का महादेव कहरा के द्वारा गांजा शराब पीने का आदि होने से झगड़ा मारपीट करते आ रहा था. 26 अप्रैल को सुबह 9 बजे अपने पिता भुरू राम से पैसे मांगने पर नहीं देने पर गुस्सा कर घर में ही चुल्हा से खाना बनाते समय भुरू राम कहरा को उसका लड़का गुस्सा कर लाठी से सिर में कई बार वार किया. अधिक खुन निकलने से घर के अंदर ही मृत्यु हो गई है. घटना की सूचना पर पुलिस ने धारा 302 भादंवि पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया. कोसीर पुलिस घटना स्थल मौके पर पहुंचकर शव पंचनामा कार्यवाही कर पीएम रिपोर्ट पर भेजा गया. पुलिस की विवेचना से आरोपी महादेव कहरा पिता भुरू राम कहरा उम्र 22 वर्ष गांव जशपुर थाना कोसीर जिला सारंगढ़ बिलाईगढ़ छग के विरुद्ध अपराध धारा 302 ना. दवि. का सबूत पाए जाने से चंद घंटे में हिरासत में लिया गया.
Aaj Tak CG
यह एक प्रादेशिक न्यूज़ पोर्टल हैं, जहां आपको मिलती हैं राजनैतिक, मनोरंजन, खेल -जगत, व्यापार , अंर्राष्ट्रीय, छत्तीसगढ़ , मध्यप्रदेश एवं अन्य राज्यो की विश्वशनीय एवं सबसे प्रथम खबर ।
Related Articles
Check Also
Close
-
रायपुर में इस रूट पर अब चलेगी सिटी बसें5 days ago