व्यापार

निवेश की प्लानिंग कर रहे है तो कभी न भूले ये जरूरी बातें, मल्टीपल सेक्टरों में हैं कई फायदे

रायपुर। Investment Tips: अगर आप निवेश की प्लानिंग कर रहे है तो थोड़ा ठहर जाइए, निवेश से पहले हमारे इस समाचार को पढ़िए। हम अपने इस समाचार के माध्यम से पाठकों को विशेषज्ञ से बातचीत कर निवेश की सलाह देते है। विशेषज्ञों का कहना है कि निवेश करने के पहले उसकी प्लानिंग कर ले कि आपको कितना निवेश करना है और आपकी आवश्यकता है। आप निवेश के जरिए किस प्रकार से आय अर्जित करना चाहते है और सबसे जरूरी बात आप निवेश में कितना जोखिम उठा सकते है।

निवेश से पहले एक्‍सपर्ट की इन बातों का रखें ध्‍यान

कर विशेषज्ञ दिनेश तारवानी ने बताया कि निवेशकों को चाहिए कि वे किसी एक सेक्टर में निवेश न कर मल्टीपल सेक्टरों में निवेश करें। यानि अपने निवेश की राशि को सुरक्षित निवेश के साथ ही अन्य सेक्टरों में भी बांट ले। इसे ऐसे भी समझ सकते है कि आपको एक लाक रुपये निवेश करना है तो आप इस राशि को इक्विटी मार्केट, सुरक्षित निवेश और प्रापर्टी, गोल्ड में भी बांट ले।

मल्टीपल सेक्टरों में निवेश का सबसे बड़ा फायदा यह होता है कि किसी एक सेक्टर में नुकसान में भी है तो दूसरा सेक्टर इसे कवर कर लेता है और आप नुकसान से बच जाते है। सुरक्षित निवेश के लिए सबसे अच्छा माध्यम पीपीएफ के साथ ही शासकीय बांड भी है, इसकी खासियत यह भी है कि यह पूरी तरह से टैक्स फ्री होता है।

पीपीएफ खाते के तहत पैसा 15 वर्ष के लिए बंद होता है और आप इसमें चक्रवृद्धि ब्याज कमा सकते है। पीपीएफ में निवेश करने से ब्याज भी काफी ज्यादा मिलता है। इसके साथ ही डाकघर की योजनाओं में भी निवेश सर्वश्रेष्ठ रहता है। वहीं दूसरी ओर अगर आप शेयर बाजार में निवेश की सोच रहे है तो आपको एसआइपी के जरिए प्रवेश कर सकते है।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button