8 मेगापिक्सल कैमरा और दमदार बैटरी के साथ लॉन्च हुआ Huawei Nova 11i, जानें कीमत और फिचर्स
हुवावे ने अपना नया स्मार्टफोन Nova 11i लॉन्च कर दिया है. Huawei Nova 11i कंपनी की नोवा 11 सीरीज का नया हैंडसेट है. इससे पहले इस सीरीज में Huawei Nova 11, Nova 11 Pro और Nova 11 Ultra स्मार्टफोन चीनी मार्केट में लॉन्च हो चुके हैं. अब कंपनी ने दक्षिण अफ्रीका में हुवावे नोवा 11i को उपलब्ध करा दिया है. जानें हुवावे के नए स्पेसिफिकेशन्स, फीचर्स और कीमत के बारे में सबकुछ…….
Huawei Nova 11i की कीमत और उपलब्धता
कीमत की बात की जाए तो Huawei Nova 11i की कीमत $320 (लगभग 26,160 रुपये) होगी. हालांकि, फिलहाल सटीक कीमत की जानकारी नहीं है. यह स्मार्टफोन Starry Black और Mint Green कलर में आएगा.
Huawei Nova 11i स्मार्टफोन में 6.8 इंच का बड़ा एलसीडी डिस्प्ले पैनल है. यह डिस्प्ले फुल एचडी प्लस (2388×1080 पिक्सल) रेजोल्यूशन, 90 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट और 270 हर्ट्ज़ टच सैंपलिंग रेट सपोर्ट करता है. तेज परफॉर्मेंस के लिए यह डिवाइस क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 690 प्रोसेसर के साथ आता है. स्टोरेज के तौर पर इसमें 8 जीबी रैम और 128 जीबी रोम मिलेगा. हालाँकि, माइक्रोएसडी कार्ड का उपयोग करके डिवाइस के इंटरनल स्टोरेज का विस्तार करना संभव है.
कैमरा सेटअप की बात की जाए तो इस स्मार्टफोन के रियर में 48 मेगापिक्सल का पहला कैमरा और 2 मेगापिक्सल का डेप्थ कैमरा दिया गया है. Huawei Nova 11i एंड्रॉयड पर बेस्ड EMUI 13 पर काम करता है. इस फोन में सिंगल सिम, 4G VoLTE, वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.0, जीपीएस, एनएफसी और यूएसबी टाइप सी पोर्ट दिया गया है. सिक्योरिटी के लिए यह फोन फेस अनलॉक और साइड फेसिंग फिंगरप्रिंट स्कैनर का सपोर्ट करता है. डाइमेंशन की बात की जाए तो Nova 11i की लंबाई 164.6mm, चौड़ाई 75.55mm, मोटाई 8.55mm और वजन 193 ग्राम है.
पावर बैकअप की बात करें तो डिवाइस में 5,000mAh क्षमता की बैटरी दी गई है, जो 40W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है.