Hera Pheri 3 के लिए Sunil Shetty ने कटवाए अपने लंबे बाल, देखिए वीडियो
Hera Pheri 3 का फैंस को बेसब्री से इंतजार है। Film हेरा फेरी की यादें एक बार फिर से लोग ताजा करना चाहते हैं। Sunil Shetty परेश रावल और अक्षय कुमार की तिकड़ी ने लोगों को खूब हसाया था, Film के इस इंतजार के बीच Sunil Shetty का एक नया वीडियो वायरल हुआ है, जिसे देखकर लोग Sunil Shetty के इस new look को Film से जोड़ कर देख रहे हैं।
बदल गया Shetty का Look
सोशल मीडिया में Sunil Shetty का वायरल हो रहा है। वीडियो में आप Shetty का बदला लुक देख सकते है। पल भर में लंबे बालों वाला यह एक्टर young man में बदलता नजर आया है। वीडियो में आप देख सकते हैं Sunil Shetty अपने लंबे बालों को न्यू लुक देते दिख रहे हैं। इस दौरान उन्होंने अपने बालों को कटवा कर छोटा करा लिया है। बाल कटने के बाद Sunil Shetty का लुक पूरी तरह से चेंज नजर आ रहा है। एक्टर के इस लुक को यूजर्स ‘हेरा फेरी’ के अन्ना से जोड़कर देख रहे हैं।
फिल्म का इंजतार है लोगो को
Hera Pheri 3 के को लेकर लगातार अपडेट आ रहे हैं, जो दर्शकों के लिए किसी टौनिक से कम नहीं है। Film में सुनील शेट्टी, अक्षय कुमार और परेश रावल एक बार फिर अपनी कॉमेडी को लेकर लौट रहे हैं। फिल्म में राजू, श्याम और बाबूराव की इस तिगड़ी ने ‘हेरा फेरी’ और ‘फिर हेरा फेरी’ फिल्म में दर्शकों के खूब हंसाया है। वहीं, अब 16 साल के बाद फिरोज नाडियाडवाला प्रोडक्शन की तीसरी फिल्म जल्द ही रिलीज होने वाली है।
https://www.instagram.com/reel/CrzsowtOtch/?utm_source=ig_web_button_share_sheet