क्या आप बार-बार हो रहे हैं इंफेक्शन का शिकार तो हो सकते हैं इसी बीमारी के शिकार
Diabetes: भारत में पिछले दो दशकों में कैंसर और हार्ट डिजीज तेजी से बढ़ी हैं. इन बीमारियों के बीच डायबिटीज भी चिंता बढ़ा रही है. भले ही डायबिटीज सीधे तौर पर किसी की मौत का कारण नहीं बनती, लेकिन ये डिजीज कई प्रकार की अन्य बीमारियों के खतरे को बढ़ा देती है. डॉक्टरों का कहना है कि डायबिटीज के लक्षण शुरुआत में ही नजर आ जाते हैं, लेकिन इन पर लोग ध्यान नहीं देते हैं. इस वजह से ये बीमारी बढ़ जाती है.
एक्सपर्ट्स के मुताबिक, अगर आप बार-बार यूरिन इंफेक्शन का शिकार हो रहे हैं तो ये भी डायबिटीज का एक लक्षण हो सकता है. ऐसे में इसपर ध्यान देने की जरूरत है. खासतौर पर महिलाएं यूरिन इंफेक्शन का शिकार ज्यादा होती हैं. ऐसे में जरूरी है कि इस समस्या के होने पर डॉक्टर से सलाह लें.
पेशाब का बार-बार आना
एंडोक्राइनोलॉजिस्ट डॉ. स्वप्निल जैन बताते हैं कि बार-बार पेशाब आना डायबिटीज का एक बड़ा लक्षण होता है. इस समस्या को आपको नजरअंदाज नहीं करना चाहिए. इसके साथ ही अगर लगातार हर कुछ घंटे में भूख लग रही है तो आपको इस ओर भी ध्यान देना होगा. दिन में तीन से चार बार भूख लगना आम बात है, लेकिन अगर हर दो से तीन घंटे के अंतराल पर आप भूखा महसूस कर रहे हैं तो डॉक्टर से मिलना चाहिए.
बिना वजह वजन घटना
अगर बिना किसी कारण आपका वजन घट रहा है तो ये डायबिटीज का शुरुआत लक्षण होता है, हालांकि वजन कम होने के कई दूसरे कारण भी हो सकते हैं, लेकिन अगर लगातार ये समस्या बनी हुई है तो आपको अपने शरीर के ब्लड शुगर लेवल की जांच करा लेनी चाहिए. खासतौर पर 40 साल से अधिक उम्र वालों को इन बातों का विशेष ध्यान रखना चाहिए.
स्किन पर भी दिखते हैं डायबिटीज के लक्षण
डॉ. जैन बताते हैं कि डायबिटीज के शुरुआती लक्षण स्किन पर भी दिखाई देते हैं. अगर गर्दन या बगल के हिस्सों या गालों के पास काले रंग के पैच पड़ रहे हैं तो ये डायबिटीज का सिप्मट्म्स हो सकते हैं.