भारत में मौसम परिवर्तन के कारण ज्यादातर महीनों में गर्मी रहती है. ऐसे में अगर आप अपनी कार में बैठकर कहीं जाते हैं. एसी शुरू करने के बाद भी गर्मी लगती है तो आपको बस एक सेटिंग समझने की जरूरत है.
इसके बाद आप भी अपनी कार को जल्द ठंडा कर सकते हैं. दरअस्ल, कार के एयर कंडीशनिंग (AC) साथ एक और बटन होता है. जिस पर घुमावदार तीर बना होता है. बहुत कम ही लोग इसके इस्तेमाल के बारे में जानते हैं.
ये बटन एयर रीसर्क्युलेशन (Air Recirculation) का होता है. एयर रीसर्क्युलेशन कार के AC का एक बहुत खास फीचर है. इसके इस्तेमाल से कार में हवा तेजी से ठंडी होती है. भले ही बाहर भीषण गर्मी पड़ रही हो.
इस बटन का उपयोग कर केवल गर्मी से नहीं बल्कि सदियों से भी बहुत ही आसानी से बच सकते हैं. इसे कब ऑन और ऑफ करना चाहिए इसके बारे में जानने के बाद उपयोग भी समझ जाएंगे. जानिए क्या होता है Air Recirculation Air Recirculation का मतलब बेहद ही आसान है. अगर आसान शब्दों में कहें तो अंदर की हवा अंदर ही रहे और बाहर की हवा अंदर ना आए इसे Air Recirculation कहते हैं.
गर्मियों के मौसम में एसी ऑन करने के बाद अगर अंदर की तरफ कूलिंग ना हो तो एयर रीसर्क्युलेशन बटन को ऑन कर सकते हैं. इससे बहुत ही जल्दी आप गर्मी से छुटकारा पा सकते हैं. एयर रीसर्क्युलेश बटन को दबाते ही कार का एयर रीसर्क्युलेशन सिस्टम काम करने लगता है. इस फीचर का इस्तेमाल गर्मियों में किया जाता है.
जब कार के बाहर की हवा ज्यादा गर्म होती है. एयर-रीसर्क्युलेशन बटन का ऐसे करें इस्तेमाल गर्मी के मौसम में एयर-रीसर्क्युलेशन बटन को ऑन करने के बाद एसी ऑन करें. यह दोनों ही बटन आसपास होते हैं. इस पर एक घुमावदार तीर का निशान होता है.
इसे ऑन करने के बाद गाड़ी के अंदर की हवा अंदर ही रह जाती है. बाहर की हवा अंदर नहीं आ पाती है. इसी वजह से गाड़ी को कूलिंग करने में इसी को ज्यादा मेहनत मशक्कत करने की जरूरत नहीं पड़ती है. बहुत सारे लोग इस बटन का सही उपयोग नहीं कर पाते हैं. इसकी वजह से उन्हें कूलिंग को लेकर शिकायत रहती है.