Vastu Tips- वास्तु प्लांट बैम्बू आज घरों-घर है डिमांड, कैसे करें इनकी केयर देखें यहां
आज मार्केट वास्तु आइटम्स से भरा हुआ है, और कारण ये है कि लोग वास्तु को बहुत ज्यादा मानने लगे हैं।इन आइटम्स की अलग दुकानें भी हैं, अब यह बड़ा व्यापार बन गया है। वास्तु दोष दूर करवाने के लिए वास्तु शास्त्री हैं, जो उपाय बताते हैं। कई बार तो घर में तोड़ फोड़ करवाने से भी पीछे नहीं हटते और घर की डिजाइन तक बदलवा देते हैं। ये सबकुछ इसलिए ताकि घर-परिवार में सब ठीक-ठाक रहे। धन की देवी लक्ष्मी का घर में वास बना रहे। इसके लिए पूजा पाठ करने के अलावा कुछ पौधे भी लगाते हैं। माना जाता है कि ये पौधे माता महालक्ष्मी को बहुत प्रिय हैं, इसमें बैम्बू भी एक है।
बाजार में बैम्बू के प्लांट बिकते हैं।अक्सर दुकानों में, दफ्तरों में इन्हें मेन काउंटर में रखे देखा जा सकता है। अगर आपने भी इसे रखा है और यह लकी प्लांट बार-बार सूख रहा है तो चिंता करने की जरूरत नहीं है। आज हम आपको बताएंगे इसे हरा-भरा रखने के उपाय। बैम्बू प्लांट केयर टिप्स को ध्यान से पढ़ें। ये बाकी इंडोर प्लांट पर भी एप्लीकेबल रहेगी।बैम्बू प्लांट की कैसे करें केयर1-किसी भी इंडोर प्लांट को पानी की बहुत ज्यादा जरूरत नहीं होती। बैम्बू प्लांट के लिए भी यह लागू होता है। 3-4 दिन की आड़ में पानी दें। नियमित पानी देने से प्लांट सड़ने लगता है।2- इसे सीधे धूप में न रखें।
इससे ये मुरझा जाता है। पौधे को ऐसी जगह रखें जहां सही धूप और हवा दोनों मिल सके। 3-पौधे को रस्सी से बांधकर रखें। पौधे में नियमित रूप से खाद डालते रहें।एक्वेरियम प्लांट फ़ूड का करें इस्तेमालअगर आपके घर में एक्वेरियम प्लांट फूड है तो इसमें जरूर डालें। इस पौधे के लिए बहुत अच्छा मानते हैं।पत्तियों का रंग पीला होने पर क्या करेंबैम्बू प्लांट की पत्तियां पीली पड़ रही हैं तो इन्हें हटा दें। नहीं तो ये पौधे की ग्रोथ को वीक कर देती हैं। पौधों पर ध्यान दें।