द केरला स्टोरी तमाम कंट्रोवर्सी के बीच फिल्म रिलीज हुई। इसकी लोकप्रियता पर बैन और बॉयकॉट का भी कोई असर नही हुआ। इन सब के बीच फिल्म में फातिमा का रोल अदा करने वाली अदा शर्मा का नया अवतार देखने को मिला है। वह शिव भक्ति में डूबी नजर आईं हैं। उनका शिवलिंग के सामने शिव तांडव स्त्रोत का पाठ करते हुए एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वह भावपूर्ण मुद्रा में नज़र आई हैं।
इस वीडियो में आप एक्ट्रेस का अलग रूप देख सकते हैं, शिव तांडव का सही उच्चारण, लय और तारतम्य को देख कर कोई उनका कायल हो गया है। ग्लैमर की इस चकाचौंध दुनियां में घिरी होने के बाद भी अदा का यह शिव प्रेम फैंस को बेहद पसंद आया है। लोग इस वीडियो पर बेहद प्यार बरसा रहे हैं।
फिल्म की लीड एक्ट्रेस अदा शर्मा का एक वीडियो इंटरनेट पर खूब वायरल हो रहा है। इस वीडियो में एक्ट्रेस अदा शर्मा मंदिर में बैठ शिव तांडव स्तोत्र का पाठ करती दिखाई दे रही हैं।
एक्ट्रेस अदा शर्मा इन दिनों फिल्म द केरल स्टोरी की सक्सेस को एन्जॉय कर रही हैं। अदा ने इसी के बीच अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें वह शिव तांडव स्तोत्र का उच्चारण करती दिख रही हैं। शिवलिंग के सामने वह सलवार कुर्ती में भक्ति में लीन हैं, उन्होंने स्त्रोत के उच्चारण के साथ शिवलिंग पर फूल भी अर्पित किया। आप देख सकते हैं इस दौरान मंदिर में और भी कई भक्त पूजा करते नजर आए हैं।
दिया दिल को छूने वाला कैप्शन
एक्ट्रेस ने अपने वीडियो के साथ कैप्शन भी दिया है। अदा ने लिखा- ‘मेरी एनर्जी का राज। ये एनर्जी मुझे फूलों का गुलदस्ता स्वीकारने और प्रतिबंध का सामना करने की शक्ति देती है। आप सभी का शुक्रिया मुझे अपनाने के लिए। ‘अदा शर्मा ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट में हैशटैग के जरिए बताया है कि वह शिव तांडव स्तोत्र का पाठ कर रही हैं। द केरल स्टोरी में फातिमा का किरदार निभाने वालीं एक्ट्रेस अदा शर्मा का यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।