हर व्यक्ति मुलायम, ग्लोइंग और निखरी हुई त्वचा पाना चाहता है. लेकिन गर्मियों में स्किन धूप के संपर्क में आती है. इस कारण त्वचा का ध्यान रखना काफी मुश्किलभरा हो जाता है.
इस वजह से त्वचा पर टैन जमा हो जाता है. धूप, धूल और प्रदूषण के कारण त्वचा बेजान नजर आने लगती है. त्वचा पर थकान दिखाई देने लगती है. कई बार जिद्दी टैन को हटाना काफी मुश्किल भरा होता है. ऐसे में आप कुछ घरेलू तरीके आजमा सकते हैं. ये आपको टैन से छुटकारा दिलाने का काम करेंगे.
क्यों होती है स्किन टैन?
दरअसल त्वचा के अंदर कुछ सेल्स पाए जाते हैं. जिनको मेलानिन कहते हैं. ये स्किन को रंग देते हैं. अगर स्किन बहुत पतली है तो उसमें मेलानिन सेल्स कम होते हैं. जैसे-जैसे त्वचा काली होती है मेलानिन सेल्स बढ़ते जाते हैं. मेलानिन सेल्स त्वचा की हिफाजत करते हैं. जब कभी भी स्किन पर तेज धूप पड़ती है तो स्किन को जलने से बचाने के लिए ये मेलानिन सेल्स बड़े हो जाते हैं. इस वजह से टैनिंग होती है.
ये आपके चेहरे पर नेचुरल ग्लो लाएंगे. इन चीजों का इस्तेमाल करने से आपकी त्वचा फ्रेश नजर आएगी. नेचुरल चीजों के इस्तेमाल से आपके चेहरे निखार आएगा. आइए जानें कौन सी हैं ये चीजें.
चंदन और हल्दी
चंदन और हल्दी का फेस पैक तैयार करें. एक कटोरी में 1 चम्मच चंदन पाउडर लें. इसमें आधा चम्मच हल्दी मिलाएं. अब इसमें दूध मिलाकर एक पेस्ट तैयार कर लें. इस पेस्ट को चेहरे पर लगाएं. चंदन के पेस्ट को सूखने तक त्वचा पर लगा रहने दें. इसके बाद चेहरे को क्लीन कर लें.
दाल का इस्तेमाल करें
मसूर की दाल को रात में दूध में भिगोकर रखें. सुबह के समय इस दाल को पीस लें. इसमें हल्दी मिलाएं. अब इस दाल के पेस्ट को चेहरे पर सूखने तक लगाएं. इसके बाद हल्के हाथों से स्किन को साफ करें और चेहरे को धो लें.
एलोवेरा
एलोवेरा का इस्तेमाल करें. एलोवेरा में विटामिन ई होता है. ये स्किन को ग्लोइंग और हेल्दी रखता है. एलोवेरा के पत्ते से फ्रेश जेल निकाल लें. इसे सन टैन से प्रभावित त्वचा पर लगाएं. कुछ देर बाद इसे साफ करें. एलोवेरा त्वचा को ठंडक पहुंचता है. ये टैन को दूर करने के साथ-साथ त्वचा को मॉइस्चराइज करता है.
आलू
आलू का इस्तेमाल आमतौर से कई तरह की डिश बनाने के लिए किया जाता है. आलू को आप त्वचा के लिए भी इस्तेमाल कर सकते हैं. ये सन टैन और डार्क पिगमेंटेशन से छुटकारा दिलाता है. ये त्वचा की रंगत में निखार लाता है. आलू में एंटीऑक्सीडेंट गुण होते हैं. ये त्वचा को हेल्दी रखते हैं.
खीरा
सनबर्न में खीरा लगाना काफी फायदेमंद होता है. खीरे में मौजूद एंटी-ऑक्सीडेंट तत्व टैनिंग दूर करने और सनबर्न से आराम दिलाने में मदद करते हैं. इसके लिए आप खीरे के स्लाइस काट कर स्किन पर रख सकते हैं या फिर खीरे को कद्दूकस करके सनबर्न वाली त्वचा पर लगा सकते हैं.
नींबू
अक्सर त्वचा के दाग-धब्बों को हटाने के लिए नींबू का इस्तेमाल किया जाता है, लेकिन इसका प्रयोग सन टैनिंग के लिए भी किया जा सकता है. नींबू विटामिन-सी से भरपूर होता है. इसे आप रोज एक या दो बार चेहरे पर लगा सकते हैं.