मेटा के स्वामित्व वाला व्हाट्सऐप पर अब कई यूजर को एडिट बटन का फीचर मिलने लगा है. नया फीचर फिलहाल कुछ बीटा टेस्टिंग यूजर के लिए उपलब्ध है. वॉट्सऐप का एडिट मैसेज फीचर का इस्तेमाल किसी भेजे गए मैसेज को एडिट करने में किया जा सकता है. व्हाट्सऐप के नए फीचर पर नजर रखने वाली वेबसाइट वेबीटाइंफो की एक रिपोर्ट के अनुसार कंपनी ने इसे ग्लोबली बीटा यूजर के लिए रोल आउट कर दिया है. इस हफ्ते की शुरुआत में एडिट फीचर को व्हाट्सऐप वेब के लिए पेश किया गया था, अब इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप इसे एंड्रॅाइड यूजर के लिए भी ला रही है.
रिपोर्ट और पोस्ट किए गए स्क्रीनशॉट के मुताबिक इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप यूजर को ओवरफ्लो मेन्यू के तहत एक नया एडिट बटन दिखाई देगा. किसी मैसेज को एडिट करने के लिए यूजर को उस मैसेज पर लॉन्ग-प्रेस करना होगा जिसे वे एडिट करना चाहते हैं. इसके बाद ऊपर दाएं कोने पर तीन डॉट्स पर टैप करना होगा, फिर मैसेज को एडिट करने के लिए एडिट विकल्प चुनना होगा. जब आप किसी सेंड हुए मैसेज को एडिट करेंगे तो जिसको आपने मैसेज भेजा है उसे ये पता चलेगा कि आपने सेंड किये हुए मैसेज में बदलाव किया है.