NEET UG का रिजल्ट जारी, ये रहे टॉपर्स और उनके नंबर

NEET UG Result OUT Updates: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी, एनटीए नीट यूजी रिजल्ट 2023 और नीट यूजी फाइनल आंसर की एनटीए नीट की आधिकारिक वेबसाइट neet.nta.nic.in पर जारी कर दी गई है. NEET रिजल्ट के साथ, एनटीए ऑल इंडिया टॉपर्स के नाम और कैटेगरी वाइज कट-ऑफ नंबर और पर्सेंटाइल रैंक की घोषणा कर दी है.
तमिलनाडु के प्रबंजन जे और आंध्र प्रदेश के बोरा वरुण चक्रवर्ती इस साल के एनईईटी-यूजी में टॉप स्कोरर के रूप में उभरे हैं, जिन्होंने मंगलवार को राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (एनटीए) द्वारा घोषित 99.99 प्रतिशत अंक प्राप्त किए. कुल 20.38 लाख उम्मीदवारों में से 11.45 लाख ने सफलतापूर्वक परीक्षा के लिए क्वालीफाई किया है.
NEET UG 2023 परीक्षा 7 मई, 2023 को आयोजित की गई थी और आंसरी 4 जून, 2023 को जारी की गई थी. आपत्तियां दर्ज करने की आखिरी तारीख 6 जून, 2023 तक थी. नीट यूजी रिजल्ट की जांच करने के लिए, कैंडिडेट्स को आवेदन संख्या, जन्म तिथि का इस्तेमाल करना होगा और एनटीए एनईईटी की आधिकारिक वेबसाइट neet.nta.nic.in पर उपलब्ध लिंक पर लॉगिन करना होगा.
NTA NEET UG Results: How to check scores online?
- रिजल्ट चेक करने के लिए स्टूडेंट्स सबसे पहले NTA NEET की आधिकारिक वेबसाइ neet.nta.nic.in पर जाएं.
- वेबसाइट के होमपेज पर आ रहे NEET result link पर क्लिक करें.
- अब आपके सामने एक नया पेज खुल जाएगा. यहां आपको मांगी गई जरूरी डिटेल्स डालकर सबमिट कर देना है.
- सबमिट करते ही आपका रिजल्ट आपके सामने स्क्रीन पर होगा.
- अब आप इसे डाउनलोड कर सकते हैं और इसका प्रिंट आउट भी ले सकते हैं.
NEET UG 2023: इतनी तरह का होता है कोटा (Types of quotas for admission)
- ऑल इंडिया सरकारी कोटा
- ऑल इंडिया सरकारी कोटा सहायता प्राप्त.
- ऑल इंडिया कोटा प्राइवेट.
- राज्य सरकार कोटा / संस्थागत कोटा.
- केंद्रीय विश्वविद्यालय/ राष्ट्रीय संस्थान.
- डीम्ड यूनिवर्सिटीज
- मैनेजमेंट/ एनआरआई कोटा.https://5f0fcb746899c37982050321ea7ec206.safeframe.googlesyndication.com/safeframe/1-0-40/html/container.html
NEET UG 2023: Check reservation criteria
अनुसूचित जाति (एससी) – हर कोर्स में 15% सीटें.
अनुसूचित जनजाति (एसटी) – हर कोर्स में 7.5% सीटें.
विकलांग व्यक्ति (PwBD) – जनरल, जनरल-ईडब्ल्यूएस, ओबीसीएनसीएल, एससी और एसटी श्रेणी की सीटों में से प्रत्येक में 5% सीटें (हॉरिजॉन्टल रिजर्वेशन).