राष्ट्रीय

Biparjoy! 69 ट्रेनों को किया गया रद्द, 32 को शॉर्ट-टर्मिनेट; यहां देखें लिस्ट

बिपरजॉय चक्रवात ने खतरे के संकेत देना शुरू कर दिए हैं. आपको बता दें कि यात्रियों की सुरक्षा को देखते हुए कई ट्रेनों को रेलवे ने रद्द कर दिया है. रिपोर्ट्स की मानें तो 69 ट्रेनों को बंद कर दिया गया है, वहीं 32 ट्रेनों को शॉर्ट-टर्मिनेट किया गया है. जबकि, 26 ट्रेनों को यात्रियों की सुरक्षा और चक्रवात बिपरजॉय की शुरुआत के संबंध में ट्रेन संचालन के मद्देनजर एहतियाती उपाय के रूप में शॉर्ट-ऑरजिनेट किया जाएगा. इस सूचना खुद पश्चिम रेलवे रेलवे के CPRO सुमित ठाकुर ने दी.

यहां कुछ कैंसिल ट्रेनों की लिस्ट दी गई है.

ट्रेन नंबर 09522 वेरावल राजकोट Express 13 से 15 जून, 2023 तक बंद रहेगी.

ट्रेन नंबर 09521 राजकोट वेरावल Express 13 से 15 जून, 2023 तक बंद रहेगी.

ट्रेन नंबर 19120 वेरावल – अहमदाबाद Intercity 13 से 15 जून, 2023 तक बंद रहेगी.

ट्रेन नंबर 19207 पोरबंदर- वेरावल Express 13 से 15 जून, 2023 तक बंद रहेगी.

ट्रेन नंबर 19208 वेरावल – पोरबंदर Express 13 से 15 जून, 2023 तक बंद रहेगी

ट्रेन नंबर 09513 राजकोट वेरावल Express 13 से 15 जून तक बंद रहेगी.

ट्रेन नंबर 09514 वेरावल राजकोट Express 13 से 15 जून तक बंद रहेगी.

ट्रेन नंबर 19319 वेरावल-इंदौर महामना Express 14 जून को बंद रहेगी.

ट्रेन नंबर 19320 इंदौर- वेरावल महामना Express 13 जून को बंद रहेगी.

ट्रेन नंबर 19016 पोरबंदर-दादर सौराष्ट्र Express 13 से 15 जून तक बंद रहेगी.

ट्रेन नंबर 09550 पोरबंदर- भौंरा Express 13 से 15 जून तक बंद रहेगी.

ट्रेन नंबर 09549 पोरबंदर- भौंरा Express 13 जून से 15 जून तक बंद रहेगी.

ट्रेन नंबर 09515 कनालुस-पोरबंदर Special 13 से 15 जून तक बंद रहेगी.

ट्रेन नंबर 09551 भौरा-पोरबंदर Express 13 से 15 जून तक बंद रहेगी.

ट्रेन नंबर 09516 पोरबंदर कनालुस Special 13 से 15 जून तक बंद रहेगी.

ट्रेन नंबर 22957 अहमदाबाद- वेरावल Express 13 से 14 जून, 2023 तक बंद रहेगी.

ट्रेन नंबर 22958 वेरावल – अहमदाबाद Express 13 से 15 जून तक बंद रहेगी.

ट्रेन नंबर 19119 अहमदाबाद- वेरावल Intercity 13 से 15 जून, 2023 तक बंद रहेगी.

ट्रेन नंबर 09480 ओखा-राजकोट अनारक्षित स्पेशल 13 जून से 16 जून, 2023 तक बंद कर दी है. 

ट्रेन नंबर 09479 राजकोट-ओखा अनारक्षित स्पेशल 13 जून से 15 जून, 2023 तक की बंद रहेगी.

ट्रेन नंबर 19251 वेरावल – ओखा Express 13 जून से 15 जून, 2023 तक बंद रहेगी.

ट्रेन नंबर 19252 ओखा- वेरावल Express 13 जून से 15 जून, 2023 तक बंद रहेगी.

ट्रेन नंबर 09523 ओखा- दिल्ली सराय रोहिल्ला स्पेशल आज के लिए बंद रहेगी.

ट्रेन नंबर 09524 दिल्ली सराय रोहिल्ला-ओखा स्पेशल 14 जून को बंद रहेगी.

ट्रेन नंबर 19209 भावनगर -ओखा Terminus Express 13 से 14 जून, 2023 तक बंद रहेगी.

ट्रेन नंबर 19210 ओखा- भावनगर Terminus Express 13 से 14 जून, 2023 तक बंद रहेगी.

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button