
पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) ने ‘यूपीआई-123पे’ सुविधा शुरू की है. इसकी मदद से ग्राहक बिना इंटरनेट किसी को भी भुगतान कर सकेंगे. इस सुविधा को शुरू करने वाला पीएनबी सार्वजनिक क्षेत्र का पहला बैंक बन गया है.
बैंक के एमडी और सीईओ ने कहा कि ग्रामीण इलाकों में बड़ी संख्या में आज भी कीपैड फोन का इस्तेमाल होता है. इस सेवा से ग्राहक पूरे भारत में किसी को भी भुगतान कर पाएगा.
ऐसे करना होगा इस्तेमाल सबसे पहले बैंक के ग्राहकों को आईवीआर नंबर 9188123123 डायल करना होगा. इसके बाद लाभार्थी का चयन करना होगा. फिर लेनदेन को सत्यापित करना होगा. ग्राहकों को यह सेवा कई भाषाओं में उपलब्ध होगी. ग्राहक सुविधानुसार चयन कर सकते हैं.