
ट्विटर पर अब नई नौकरी ढूंढने का जरिया भी बनने वाला है. जल्द ही माइक्रो ब्लॉगिंग साइट अपने प्लेटफॉर्म पर एक नया फीचर रोलआउट करने वाली है. यह है नया जॉब लिस्टिंग फीचर. इस नए फीचर से वेरिफाइड ऑर्गेनाइजेशन ट्विटर पर जॉब पोस्ट डाल सकेंगी. काफी हद तक ट्विटर का यह फीचर लिंकडिन ऐप की जॉब पोस्टिंग फीचर की तरह काम करने वाला है.
वेब डेवलपर और ऐप रिसर्चर नीमा नाम के एक ट्विटर यूजर ने लेटेस्ट ट्वीट में ट्विटर के नए जॉब लिस्टिंग फीचर की जानकारी दी है. ट्वीट में बताया गया है कि ट्विटर इन दिनों एक नए फीचर पर काम कर रहा है, जिसमें वेरिफाइड ऑर्गेनाइजेशन को जॉब पोस्ट करने की सुविधा मिलेगी.
ट्विटर फास्ट लेन पर
जाहिर है, ट्विटर (Twitter) अपनी पॉपुलैरिटी पर यही थमने वालों में से नहीं है. प्लेटफॉर्म में लास्की की सुविधाओं का तेजी से एकीकरण ट्विटर (Twitter) की अपने यूजर्स को अधिक मूल्य प्रदान करने की उत्सुकता को दर्शाता करता है. सोशल और प्रोफेशनल नेटवर्किंग के बीच की रेखा धुंधली होने के चलते, ट्विटर का नया जॉब लिस्टिंग फीचर पूरी तरह से नए तरीके से डिजिटल दुनिया पर हावी होने के लिए सोशल मीडिया जायंट का टिकट हो सकता है. इस रोमांचक विकास पर ज्यादा जानकारी के लिए बने रहें और अपने अगले नौकरी (Twitter Job Listings feature) के अवसर के लिए ट्वीट करने के लिए तैयार रहें.
इस सप्ताह एक नया अपडेट
एलन मस्क (Elon Musk) ने हाल ही में कहा कि ट्विटर (Twitter) इस सप्ताह एक नया अपडेट जारी करेगा. यह अपडेट जो ब्लू यूजर्स (Twitter blue users) को आपको फॉलो नहीं करने वाले लोगों को डीएम भेजने की क्षमता को सीमित कर देगा. उम्मीद है कि इस हफ्ते अपडेट जारी किया जाएगा.