छत्तीसगढ़

धारदार हथियार से अपने ही परिवार के पांच लोगों की हत्या, आरोपी ने गोली मारकर खुद को भी उड़ाया

UP Crime News: मैनपुरी (Mainpuri) में एक शख्स ने धारदार हथियार से अपने 5 परिजनों को मौत (Mainpuri Mass murder) के घाट उतार दिया. इस खौफनाक वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी ने खुद को गोली मार ली. इस वीभत्स हत्याकांड की वजह परिवारिक कलह हो सकती है. ऐसी कई संभावनाओं के बीच यूपी की मैनपुरी पुलिस (Mainpuri Police) इस मामले की जांच कर रही है. इस हत्याकांड के खुलासे के बाद किशनी थाना क्षेत्र स्थित इस घर के आस-पास लोगों की भीड़ लगी है.

धारदार हथियार से 7 लोगों को काटा

अपने ही परिजनों का काल बने इस आरोपी ने धारदार हथियार से 7 लोगों को काट दिया था. इसके बाद उसने खुद को गोली मारी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. बताया जा रहा है कि इस दर्दनाक हत्याकांड में हत्या के आरोपी युवक समेत 6 लोगों की मौत हो गई. वहीं दो अन्य लोग घायल हो गए. आरोपी युवक के भाई की एक दिन पहले ही शादी हुई थी. जिसमें हिस्सा लेने के लिए पूरा परिवार इकट्ठा हुआ था.

रात में तीन बजे वारदात

थाना किशनी क्षेत्र के गोकुलपुर असरारा में हुई इस वारदात में मारे गए लोगों का पुलिस ने पोस्टमार्टम करा दिया है. इस मामले की जांच जारी है. बताया जा रहा है कि गोकुलपुर निवासी सुभाष का पुत्र शिववीर नोएडा में कंप्यूटर सेंटर चलाता था. कुछ दिन पहले ही वह गांव लौटा था. शुक्रवार को उसके छोटे भाई सोनू की बरात इटावा से लौटी थी. शुक्रवार रात उसका भाई सोनू और उसकी नवविवाहित पत्नी सोनी घर की छत पर सो रहे थे. उसका छोटा भाई भुल्लन, बहनोई सौरभ और बाकी रिश्तेदार नीचे सोए हुए थे. रात 11 बजे तक घर में नाच-गाने का कार्यक्रम चला. इसके बाद सभी लोग सोने चले गए. रात करीब तीन बजे शिववीर ने पहले छत पर सो रहे सोनू और उसकी पत्नी सोनी की गड़ासा मारकर हत्या कर दी. फिर भाई भुल्लन, भाई के दोस्त दीपक, बहनोई सौरभ को भी मौत के घाट उतार दिया.

पिता और पत्नी पर हमला

आरोपी ने अपनी पत्नी और पिता सुभाष को गड़ासा मारकर घायल कर दिया. चीख पुकार सुनकर घरवाले उसे पकड़ने को दौड़े तो वो भागकर छिप गया और खुद को गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया.

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button