
नई दिल्ली . गांधी नगर थाना क्षेत्र में उधार रुपये मांगने पर दोस्त ने रॉड से हमला कर आंख फोड़ दी. घायल 41 वर्षीय शाकिर सैफी को जीटीबी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां हालत गंभीर होने पर उसे एम्स रेफर कर दिया गया.
इसके बाद गुरु नानक आई सेंटर में डॉक्टरों को उसकी एक आंख निकालनी पड़ी. पीड़ित ने वारदात के 22 दिन बाद पुलिस को शिकायत दी है. पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. पुलिस ने बताया कि पीड़ित शाकिर परिवार के साथ गली नंबर-15, चांदबाग, गोकुलपुरी में रहता है. परिवार में पत्नी के अलावा तीन बच्चे हैं और शाकिर पेशे से बढ़ई है. पीड़ित ने बताया कि उसने अपने दोस्त इश्तियाक को 2.05 लाख रुपये उधार दिए थे. काफी कहने के बाद आरोपी ने एक जून को उसे गांधी नगर बुलाया और उस पर हमला कर दिया.