
The Kapil Sharma show के होस्ट Kapil Sharma और कॉमेडियन कृष्णा के बीच एक बार फिर से खटपट की बात सामने आ रही है। ऐसा बताया जा रहा है kapil sharma अपनी पूरी टीम के साथ US जाने को तैयार है, लेकिन इस टीम में Krishna शामिल नहीं है। इस बात के सामने आते ही सोशल मीडिया में तरह-तरह की बातें सामने आने लगी हैं। लोग कह रहे हैं की फिर से दोनों कॉमेडियन के बीच झगड़ा हो गया है आइए जानते हैं क्या कारण है की Krishna Kapil के साथ US टूर पर नहीं जा रहे हैं। Kapil न्यू जर्सी में 15 जुलाई से लाइव परफॉर्मेंस करने वाले हैं। कपिल और उनकी टीम ने बताया कि यूएस का वीजा उन्हें मिल चुका है और वह टूर पर जाने के लिए तैयार हैं पर कृष्णा अभिषेक इसका हिस्सा नहीं होंगे। ऐसा बताया जा रहा है कि कृष्णा देश में ही कई ऐसे प्रोजेक्ट ले चुके हैं जिसके लिए उन्होंने पहले से ही कमिटमेंट कर रखा है। यही कारण है कि वह कपिल के साथ यूएस के टूर में शामिल नहीं हो रहे हैं।
एक इंटरव्यू में जब कृष्णा से पूछा कि कहीं उनके और कपिल के बीच कुछ कटपट तो नहीं चल रही तो कॉमेडियन ने कहा- हमारे बीच कोई इशू नहीं है। मेरे पास बाकी के कमिटमेंट्स हैं, और यही कारण है कि उसे पूरा करने के लिए मुझे यहां पर रुकना होगा। जब मेरा यहां का काम खत्म हो जाएगा तो यह भी संभव है कि मैं Us जा सकता हूं लेकिन फिलहाल इसे लेकर अभी कुछ भी नहीं कहा जा सकता है।