Raipur News: महादेव ऐप के सटोरियों ने 30 करोड़ का किया था ट्रांजेक्शन

Raipur News: रायपुर. खमतराई इलाके में पकड़े गए महादेव ऐप (Mahadev App) के सटोरियों ने 17 बैंक खातों में 30 करोड़ रुपए से अधिक का ट्रांजेक्शन किया गया था. इसका खुलासा बैंक खातों की जांच से हुआ है. पुलिस ने महादेव ऐप की आईडी चलाने वाले सरगना सहित 14 आरोपियों को गिरफ्तार किया था. उनके पास मिले बैंक खातों की पुलिस ने जांच की. सरगना कुलविंदर सिंह और उसके सहयोगी प्रसून्न द्विवेदी और युवराज साहू के जरिए 17 बैंक खातों का इस्तेमाल करते थे. महादेव ऐप (Mahadev App) के जरिए आईपीएल (IPL) क्रिकेट सट्टा का पूरा पैसा इन बैंक खातों में ट्रांसफर होता था.
पुलिस ने इन खातों में जमा 9 लाख रुपए से अधिक की राशि को होल्ड कराया है. पुलिस ने सटोरियों को अपना बैंक खाता देने वालों के खिलाफ भी कार्रवाई की है. खाताधारकों को 2 हजार रुपए महीना दिया जाता था. इन बैंक खातों से जुड़े सभी मोबाइल नंबरों को डी-एक्टीवेट भी कराया जाएगा.
दूसरे शहरों के हैं खाते
बैंक खाते नागपुर, अहमदाबाद, मुंबई आदि स्थानों के विभिन्न बैंक शाखाओं में हैं. इन बैंक खातों के पिछले 6 माह के लेन-देन की जांच की गई. इनमें 30 करोड़ से अधिक राशि के लेन-देन का हिसाब मिला है. पुलिस अब उन लोगों की भी तलाश कर रही है, जिनको इन बैंक खातों से रकम मिला है.