हार्ले-डेविडसन इंडिया ने भारत में अपनी एकदम नई एक्स440 मोटरसाइकिल अफोर्डेबल दामों में लॉन्च की है.
अमेरिकन बाइक कंपनी हार्ले डेविडसन की हालिया लॉन्च हुई एक्स440 बाइक कंपनी की भारतीय बाजार में बिकने वाली सबसे अफोर्डेबल बाइक है. इस मोटरसाइकिल को हीरो मोटोकॉर्प के साथ मिलकर तैयार किया है.
क्या हैं वेरिएंट एक्स440 को तीन डेनिम, विविड और एस वेरिएंट में लॉन्च किया गया है. ये तीनों वेरिएंट देखने में लगभग एक जैसे ही नजर आते हैं. यानी इसके डिजाइन, इंजन और हार्डवेयर में समानताएं हैं. हालांकि इसमें आपको काफी कुछ ऐसा मिलेगा, जो एकदूसरे से अलग दिखाता है.
इंजन
तीनों वेरिएंट में एक्स440सीसी, सिंगल-सिलेंडर, ऑयल और एयर कूल्ड इंजन दिया है. ये 6,000 आरपीएम पर 27बीएचपी का पावर और 4,000आरपीएम पर 38बीएचपी का टॉर्क जनरेट करता है. इसे 6-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया है. तीनों वैरिएंट में यूएसडी फ्रंट फोर्क्स, डुअल रियर शॉक्स के साथ-साथ डुअल चैनल एबीएस के साथ फ्रंट और रियर डिस्क ब्रेक भी सभी वेरिएंट में मिलेंगे.
किससे होगी टक्कर हार्ले डेविडसन एक्स440 का भारतीय बाजार में मुकाबला रॉयल एनफील्ड के कई मॉडल जैसे मीटियर, हंटर, बुलेट के साथ होंडा सीबी350 और न्यू ट्रायम्फ-बजाज स्पीड 400 से होगा.