अन्य खबर

Share Market Demat Account: निवेशकों में चढ़ा शेयर बाजार का खुमार, जून में खुले ताबड़तोड़ खाते, संख्या जान उड़ जाएं होश

Share Market Demat Account: अर्थव्यवस्था की मजबूती से बाजार में तेजी को देखते हुए घरेलू खुदरा निवेशकों को फिर से शेयर बाजार में कमाई के मौके नजर आ रहे हैं. यही कारण है कि पिछले जून महीने में शेयर बाजार में खरीद-फरोख्त के लिए 23.6 लाख नए डीमैट खाते खोले गए। यह आंकड़ा पिछले 13 महीने में सबसे ज्यादा है.

जून में डीमैट खातों में 12 प्रतिशत की वृद्धि हुई

पिछले साल मई में 25 लाख डीमैट खाते खुले थे. पिछले साल जून में इस साल मई की तुलना में 12 फीसदी ज्यादा डीमैट खाते खुले. कोरोना काल के बाद बाजार में आई तेजी को देखते हुए हर महीने लाखों डीमैट खाते खुलने लगे, जिनकी संख्या 12 करोड़ के पार पहुंच गई है।

एक साल में डीमैट खातों की संख्या 24 फीसदी बढ़ी

पिछले एक साल में डीमैट खातों की संख्या में 24 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई है। बाजार विशेषज्ञों का मानना है कि घरेलू स्तर पर आर्थिक गतिविधियों के पैमाने में मजबूती दिख रही है। इस साल अगले साल कई राज्यों में लोकसभा के चुनाव हैं. इन वजहों से बाजार में तेजी जारी रहने की संभावना है।

अगर पिछले छह महीनों में खोले गए डीमैट खातों की बात करें तो जनवरी में 21.9 लाख, फरवरी में 20.8 लाख, मार्च में 19.2 लाख, अप्रैल में 16 लाख, मई में 21 लाख और जून में 23.6 लाख डीमैट खाते खोले गए।

विदेशी संस्थागत निवेशकों का रुझान भी भारतीय बाजार की ओर लगातार बढ़ रहा है. नेशनल सिक्योरिटीज डिपॉजिटरी लिमिटेड के आंकड़ों के मुताबिक, इस साल जून में विदेशी संस्थागत निवेश प्रवाह 45,286 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले 10 महीनों में सबसे ज्यादा है।

एकमुश्त रकम के बजाय एसआईपी में टॉप-अप करें

महिंद्रा म्यूचुअल के पूर्व सीईओ आशुतोष बिश्नोई के मुताबिक, अभी मिडकैप का वैल्यूएशन काफी ज्यादा है, इसलिए सभी सेक्टर के स्मॉलकैप में ज्यादा मौके हैं. हालांकि, निवेशकों को इक्विटी चुनते समय सावधानी बरतने की जरूरत है।

निवेशकों को इस संबंध में अपने फंड मैनेजर से सलाह लेनी चाहिए. मोटे तौर पर 5000 करोड़ से कम बाजार पूंजीकरण वाली कंपनियों को स्मॉल कैप कहा जाता है। बिना किसी जोखिम के कमाई करने के लिए वेतनभोगी निवेशक एकमुश्त पैसा निवेश करने के बजाय सिस्टमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान (एसआईपी) को टॉप-अप कर सकते हैं।

Show More

Aaj Tak CG

यह एक प्रादेशिक न्यूज़ पोर्टल हैं, जहां आपको मिलती हैं राजनैतिक, मनोरंजन, खेल -जगत, व्यापार , अंर्राष्ट्रीय, छत्तीसगढ़ , मध्यप्रदेश एवं अन्य राज्यो की विश्वशनीय एवं सबसे प्रथम खबर ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button