Nothing Phone 2 का 11 जुलाई को लॉन्च, August में खुलेगा Nothing का पहला एक्सक्लूसिव सर्विस सेंटर
कुछ वर्ष पहले स्मार्टफोन में बिजनेस शुरू करने वाली Nothing ने भारत में अपना पहला एक्सक्लूसिव सर्विस सेंटर शुरू करने की जानकारी दी है. यह कर्नाटक के बेंगलुरू में अगले महीने खोला जाएगा. नथिंग का लक्ष्य इस साल के अंत तक पांच और 2024 तक 20 सर्विस सेंटर लॉन्च करने का है. एक्सक्लूसिव सर्विस सेंटर द्वारा नथिंग ग्राहकों के लिए समय-समय पर सर्विस कैंप भी पेश करेगी. इसके अलावा, ग्राहक इन केंद्रों पर एक्सेसरीज और एक्सीडेंटल केयर पैक के साथ-साथ वारंटी अपग्रेड पैक भी खरीद सकते हैं. बता दें कि Nothing Phone 2 का 11 जुलाई को इंटरनेशनल लॉन्च किया जाएगा.
बताया जा रहा है कि Nothing Phone 2 का प्राइस 42,000 रुपये से 43,000 रुपये के बीच हो सकता है. इस स्मार्टफोन के लिए Flipkart के जरिए 2,000 रुपये का रिफंडेबल डिपॉजिट देकर प्री-ऑर्डर किया जा सकता है. Nothing Phone 2 के डिजाइन का खुलासा हो चुका है. यह व्हाइट और डार्क ग्रे/ब्लैक कलर्स में उपलब्ध होगा. इसे दो स्टोरेज वेरिएंट्स में लाया जाएगा. इसके 8 GB RAM + 256 GB स्टोरेज वाले वेरिएंट के यूरोप में बिक्री के लिए 729 यूरो (लगभग 65,600 रुपये) और 12 GB RAM + 512 GB वेरिएंट को 849 यूरो (लगभग 76,500 रुपये) में लिस्ट किया जा सकता है.
Nothing Phone (2) के फीचर्स
कंपनी कल 11 जुलाई को भारत में अपना दूसरा Nothing Phone (2) स्मार्टफोन लॉन्च करने वाली है. स्पेसिफिकेशन की बात करें तो इसमें 6.7 इंच का Full HD+ OLED डिस्प्ले दिया जाएगा, जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz होगा. हैंडसेट Qualcomm Snapdragon 8+ Gen 1 के साथ आएगा. फोटोग्राफी के लिए इसमें 50MP का मेन कैमरा और 50MP का अल्ट्रा वाइड एंगल सेंसर दिया जाएगा। इतना ही नहीं, फोन 32MP के सेल्फी कैमरे के साथ आ सकता है. इसमें ऑप्टिकल फिंगरप्रिंट सेंसर मिलेगा. फोन 4700mAh की बैटरी से लैस है, जो 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आएगी.
बेंगलुरु में अपना पहला एक्सक्लूसिव सर्विस सेंटर खोलेगा नथिंग
अगस्त में खुलने वाला स्पेशल सर्विस सेंटर सर्विस और बिक्री के बाद की सेवाएं प्रदान करेगा. जुलाई के अंत तक, नथिंग ने अपने सर्विस सेंटर की संख्या 230 से बढ़ाकर 300 करने की योजना बनाई है, जिससे देश भर में 19,000 पिन कोड को सेवा प्रदान की जा सकेगी. अगले महीने खुलने वाला स्पेशल सर्विस सेंटर नथिंग ग्राहकों के लिए समय-समय पर सर्विस कैंप भी आयोजित करेगा. इसके अलावा, ग्राहकों को इन सेंटर पर एक्सीडेंटल/लिक्विड डैमेज के लिए एक्सेसरीज और देखभाल पैक के साथ-साथ वारंटी अपग्रेड पैक खरीदने का मौका मिलेगा..