अध्ययन में बताया गया कि एंटीबायोटिक्स का प्रयोग और बढ़ता तापमान भी स्वास्थ्य के लिए नुकसानदायक
बच्चों में नहीं थी आम समस्या
वर्ष 2016 में डॉ. तासियान के नेतृत्व में एक लाख 53 हजार वयस्कों और बच्चों को लेकर गुर्दे की पथरी की समस्या पर शोध किया गया. यह शोध क्लिनिकल जर्नल ऑफ अमेरिकन सोसाइटी ऑफ नेफ्रोलॉजी में प्रकाशित हुआ है. इसमें बताया गया कि वर्ष 997 से 2012 के दौरान गुर्दे में पथरी की समस्या16 की दर से बढ़ी है. इसमें 15 से 19 वर्ष तक की उम्र के किशोरों की संख्या ज्यादा पाई गई.
बच्चों का एनर्जी ड्रिंक ज्यादा पीना खतरनाक
चिप्स, एनर्जी ड्रिंक और डिब्बाबंद भोजन से शरीर में अतिरिक्त खनिज लवण जाते हैं, जिनसे पथरी बढ़ सकती है. खासकर बच्चों का कम पानी पीना और फ्रक्टोज की अत्यधिक मात्रा वाले पेय पदार्थ पीना नुकसानदायक होता है.