भिलाई के सटोरिए रायपुर के खंडहर में ले रहे थे करोड़ों के दांव, महादेव ऐप के 7 बुकी गिरफ्तार
रायपुर. भिलाई के सटोरिए रायपुर में आकर महादेव ऐप के जरिए करोड़ों रुपए का ऑनलाइन सट्टा ऑपरेट कर रहे हैं. वह भी एक खंडहर में. इसकी सूचना मिलने पर एसीसीयू की टीम ने छापा मारकर 7 बुकी को गिरफ्तार किया है. बताया जाता है कि आरोपी कई दिनों से सट्टा चला रहे थे. स्थानीय पुलिस को इसकी भनक नहीं लग पाई थी.पुलिस के मुताबिक तेलीबांधा इलाके के सुनीता पार्क के पास एक खंडहर में महादेव ऐप के जरिए ऑनलाइन क्रिकेट सट्टे का संचालन कर रहे थे.
इसकी सूचना मिलने पर एसीसीयू की टीम ने खंडहर में छापा मारा. मौके से भिलाई के कैंप-2 संतोषीपारा निवासी शुभम चौहान, कैलाश नगर निवासी गुडडू सिंह, शांति नगर सुपेला निवासी गुरुपाल सिंह उर्फ विक्की, सेक्टर-1 भट्ठी निवासी राकेश कुमार मेडेकर, खुर्सीपार गुरुद्वारा निवासी विकास अदानी, इंडस्ट्रियल एरिया जामुल निवासी कृष्णा विश्वकर्मा को गिरफ्तार किया गया.
उनके पास से 7 मोबाइल बरामद हुआ है. इन्हीं मोबाइल के जरिए महादेव ऐप का सट्टा चलाते थे. आरोपियों के पास करोड़ों रुपए के लेन-देन का रेकार्ड मिला है.