सीमा हैदर पर गहराता जा रहा है शक, ATS टीम को कर रही है गुमराह, SSP कर रहे पूछताछ
पाकिस्तानी नागरिक सीमा हैदर पर यूपी ATS का शक बढ़ता जा रहा है. एटीएस सीमा हैदर से लगाताकर कई सवालों के जवाब तलाश रही है. इसको लेकर सीमा और सचिन से पूछताछ की गई. दरअसल, सीमा हैदर पाकिस्तान के सिंध इलाके में रहती थी. वहां से वो कराची से यूएई के शारजाह गई. वहां से नेपाल आई और फिर भारत में अवैध रूप से एंट्री कर गई.
नोएडा के सेक्टर 58 में ATS ऑफिस में सीमा और सचिन से घंटों पूछताछ की गई. SSP ATS पूछताछ को लीड कर रहे हैं. सीमा हैदर से यूपी एटीएस के अधिकारियों ने सोमवार को भी 8 घंटे तक पूछताछ की थी. इसके बाद भी एटीएस को शक है कि सीमा हैदर उन्हें गुमराह कर रही है. जिस तरह सीमा रटे रटाए जवाब दे रही है, उससे एटीएस का शक और गहरा हो गया है. शक है कि सीमा को कहीं कोई लगातार गाइड तो नहीं कर रहा. बताया जा रहा है कि यूपी एटीएस को IB से भी कुछ इनपुट मिले हैं. इसीलिए सीमा के अलावा सचिन और उसके पिता से भी पूछताछ हो रही है. शक है कि सीमा को कहीं ISI ने तो नहीं भेजा और 15 दिनों तक छिपकर रहने के बाद जब भेद खुला तो सीमापार से मिले इशारे पर लव स्टोरी वाला ये ड्रामा तो नहीं खेला जा रहा?
यूपी एटीएस की पूछताछ के बाद सचिन मीणा के पड़ोसियों की सोच भी बदलने लगी है. जो लोग सीमा को पहले सही ठहरा रहे थे, अब उन्हें भी शक हो रहा है कि आखिर पाकिस्तान से सीमा बिना वीजा के इतनी आसानी से कैसे आ गई?
सचिन के पड़ोसियों का कहना है कि इस मामले की जांच होनी चाहिए. आखिर बॉर्डर को कोई इतनी आसानी से कैसे पार कर भारत में घुस सकता है. कुल मिलाकर इतना तय लग रहा है कि सीमा अपनी कहानी जितनी सीधी साधी बता रही है, ये उतनी सीधी तो नहीं लग रही.