Elon Musk की दौलत में भारी गिरावट, जानिए अमीरों की लिस्ट में Ambani और Adani की क्या है रैंकिंग ?

टेस्ला इंक के शेयरों में गुरुवार को गिरावट देखने को मिली है। इसका सीधा असर कंपनी के मालिक एलन मस्क की कुल संपत्ति पर पड़ा है। ब्लूमबर्ग बिलियनेयर्स इंडेक्स के मुताबिक, यह अब तक की सातवीं सबसे बड़ी गिरावट है। आइए इस रिपोर्ट में इसके बारे में विस्तार से जानते हैं.
एलन मस्क की कंपनी टेस्ला के शेयरों में बीते दिन गिरावट देखने को मिली है। इसका असर एलन मस्क की कुल संपत्ति पर भी पड़ा है. पिछले एक दिन में एलन मस्क की कुल संपत्ति 20.3 अरब डॉलर कम हो गई. संपत्ति का कम मूल्यांकन करने का सबसे बड़ा कारण टेस्ला के इलेक्ट्रिक वाहनों की लागत है। दरअसल, टेस्ला ने इलेक्ट्रिक वाहनों की कीमतों में कटौती जारी रखी है। यह कटौती जारी रखनी पड़ सकती है. ऐसे में टेस्ला के शेयरों में गिरावट आ सकती है।
निवल संपत्ति में गिरावट के बाद मस्क और दुनिया के दूसरे सबसे अमीर व्यक्ति बर्नार्ड अरनॉल्ट के बीच संपत्ति का अंतर और कम हो गया है। अरनॉल्ट लक्जरी सामान बनाने वाली कंपनी LVMH के अध्यक्ष हैं। टेस्ला के शेयर में गिरावट के बाद भी मस्क की संपत्ति अरनॉल्ट से करीब 33 अरब डॉलर ज्यादा है।
बीते दिन उनकी संपत्ति में भी गिरावट देखने को मिली.
पिछले दिनों सिर्फ एलन मस्क की संपत्ति में गिरावट नहीं हुई है। Amazon.com Inc. के साथ Oracle Corp के जेफ बेजोस, Microsoft Corp के लैरी एलिसन, CEO स्टीव बाल्मर, मेटा प्लेटफॉर्म्स Inc के मार्क जुकरबर्ग और Alphabet Inc के सह-संस्थापक लैरी पेज और सर्गेई ब्रिन की कुल संपत्ति में भी गिरावट आई है। उनकी संपत्ति में भी 20.8 अरब डॉलर की गिरावट आई है। इस गिरावट का कारण यह है कि टेक-हैवी नैस्डैक-100 के शेयरों में 2.3 फीसदी की गिरावट आई है।
गुरुवार को न्यूयॉर्क शेयर बाजार में टेस्ला के शेयर में सबसे बड़ी गिरावट दर्ज की गई है। ऑस्टिन स्थित टेस्ला के शेयर 9.7 प्रतिशत गिरकर 262.90 डॉलर पर आ गए। यह गिरावट 20 अप्रैल के बाद सबसे ज्यादा देखी गई है. कंपनी ने घटते मुनाफे को लेकर पहले ही चेतावनी दे दी थी. गिरावट के महीनों में ऑटोमोटिव सकल मार्जिन पर असर पड़ा है, जो दूसरी तिमाही में चार साल के निचले स्तर पर आ गया है।
टेस्ला के शेयर क्यों गिर रहे हैं?
टेस्ला के चेयरमैन मस्क ने कहा कि अगर ब्याज दरें इसी तरह बढ़ती रहीं तो टेस्ला को अपने इलेक्ट्रिक वाहनों की कीमतें कम करनी होंगी। ऑटोमोटिव सकल मार्जिन पर महीनों की गिरावट का असर पहले ही पड़ चुका है, जो दूसरी तिमाही में चार साल के निचले स्तर पर आ गया है।
मस्क और अरनॉल्ट की कुल संपत्ति
52 वर्षीय मस्क की संपत्ति में टेस्ला की हिस्सेदारी के साथ-साथ स्पेस एक्सप्लोरेशन टेक्नोलॉजीज और ट्विटर भी शामिल हैं। इस साल बुधवार तक उनकी संपत्ति करीब 118 अरब डॉलर बढ़ गई थी. वहीं, टेस्ला के शेयर 136 फीसदी चढ़ गए.
दुनिया में दूसरे शख्स की संपत्ति पर नजर डालें तो 74 साल के अर्नाल्ट की कुल संपत्ति इस साल 39 अरब डॉलर बढ़कर 201.2 अरब डॉलर हो गई है. इसके साथ ही पेरिस स्थित LVMH के शेयरों में भी 26 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है.
अंबानी और अडानी की रैंकिंग क्या है?
ब्लूमबर्ग बिलियनेयर्स इंडेक्स के मुताबिक, रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के चेयरमैन मुकेश अंबानी दुनिया के सबसे अमीरों की सूची में 11वें स्थान पर हैं। इसके साथ ही अडानी एंटरप्राइजेज लिमिटेड के चेयरमैन गौतम अडानी की रैंकिंग 22वीं है।