व्यापार

Radhakishan Damani Investment: दमानी ने खेला बड़ा दांव, जानिए किस कंपनी को 750 करोड़ में खरीदा ?

Radhakishan Damani Investment: डी-मार्ट का संचालन करने वाली कंपनी एवेन्यू सुपरमार्ट्स के संस्थापक और अनुभवी निवेशक राधाकिशन दमानी ने सौंदर्य और व्यक्तिगत देखभाल खुदरा श्रृंखला हेल्थ एंड ग्लो का अधिग्रहण कर लिया है। मामले की जानकारी रखने वाले लोगों ने बताया कि दमानी ने बेंगलुरु स्थित कंपनी को राजन रहेजा और हेमेंद्र कोठारी से 700-750 करोड़ रुपये में खरीदा था।

एक्साइड बैटरीज़ का स्वामित्व सीमेंट, टाइल्स, वित्तीय सेवाओं और ऑटोमोटिव क्षेत्रों के उद्योगपति राजन रहेजा के पास है। इसके अलावा उनकी सूचीबद्ध कंपनी प्रिज्म जॉनसन और ऑस्ट्रेलिया की क्यूबीई इंश्योरेंस के बीच रहेजा क्यूबीई जनरल इंश्योरेंस नाम से एक संयुक्त उद्यम भी है। इसके अलावा उनके पास आउटलुक पब्लिशिंग ग्रुप भी है। उन्होंने अपने केबल टीवी उद्यम हैथवे में बहुमत हिस्सेदारी रिलायंस इंडस्ट्रीज को बेच दी।

अनुभवी निवेश बैंकर हेमेंद्र कोठारी डीएसपी निवेश प्रबंधकों के प्रमुख हैं। इस कंपनी का एसेट अंडर मैनेजमेंट 15 बिलियन डॉलर है. उन्होंने 2008 में ब्लैकरॉक के साथ साझेदारी में इस कंपनी की शुरुआत की थी लेकिन 10 साल बाद उन्होंने ब्लैकरॉक की हिस्सेदारी खरीद ली। उन्होंने 1995 में मेरिल लिंच के साथ साझेदारी की थी लेकिन 2005 और 2009 के बीच उन्होंने विभिन्न चरणों में 57 प्रतिशत हिस्सेदारी बेच दी।

दमानी ने इन कंपनियों में निवेश किया है

जून 2023 तक कॉर्पोरेट शेयरहोल्डिंग डेटा के अनुसार, दमानी के पास सार्वजनिक रूप से कारोबार करने वाले 14 शेयरों में लगभग 1,66,949.6 करोड़ रुपये हैं। वह वीएसटी इंडस्ट्रीज के सबसे बड़े शेयरधारक हैं। इसके अलावा इंडिया सीमेंट्स में उनकी 21 फीसदी हिस्सेदारी है. इसके अलावा उन्होंने टाटा ग्रुप की कंपनी ट्रेंट में भी बड़ा निवेश किया है।

जानिए सेहत और चमक के बारे में

इस कंपनी की स्थापना 1997 में हुई थी। इस कंपनी ने अपना पहला स्टोर चेन्नई में खोला था। कंपनी के पास अब बेंगलुरु, मंगलुरु, पुणे, मुंबई, कोचीन, कोलकाता, भोपाल, भुवनेश्वर और हैदराबाद जैसे शहरों में फैले 175 स्टोर्स का नेटवर्क है। वित्त वर्ष 2021-22 में कंपनी का रेवेन्यू 200 करोड़ रुपये रहा और उम्मीद है कि वित्त वर्ष 2022-23 में कंपनी की बिक्री 370 करोड़ रुपये का आंकड़ा छू सकती है.

Show More

Aaj Tak CG

यह एक प्रादेशिक न्यूज़ पोर्टल हैं, जहां आपको मिलती हैं राजनैतिक, मनोरंजन, खेल -जगत, व्यापार , अंर्राष्ट्रीय, छत्तीसगढ़ , मध्यप्रदेश एवं अन्य राज्यो की विश्वशनीय एवं सबसे प्रथम खबर ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button