Microsoft ने अचानक दिया जोरदार झटका! सेल्स और कस्टमर सर्विस से निकाले 1000 कर्मचारी

Microsoft ने कथित तौर पर 1 हजार कर्मचारियों की छंटनी की है. ये छंटनी पिछले हफ्ते की गई है. अधिकतर कर्मचारियों की छंटनी सेल और कस्टमर सर्विस डिपार्टमेंट से की गई है. इतना ही नहीं कंपनी ने अपने डिजिटल सेल्स ग्रुप को बंद कर दिया है और इससे जुड़े कस्टमर सर्विस कर्मचारियों को बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है. हाल ही में खबर आई थी कि कंपनी 2023 में 10 हजार से ज्यादा छंटनी करने जा रही है. इन 1000 कर्माचारियों का निकाला जाना उसी छंटनी का हिस्सा बताया जा रहा है.
रिपोर्ट के अनुसार, ‘कंपनी ने ग्राहक समाधान प्रबंधक की भूमिका को भी समाप्त कर दिया, कुछ कर्मचारियों को ग्राहक सफलता खाता प्रबंधन नामक एक अन्य भूमिका में स्थानांतरित कर दिया.’ नौकरी में कटौती का असर इंजीनियरिंग परियोजना प्रबंधकों और विपणन विभाग के कर्मचारियों पर भी पड़ा.
Microsoft job cuts: ये विभाग हुए सबसे ज्यादा प्रभावितBusiness Insider की रिपोर्ट के अनुसार लेटेस्ट जॉब कट ने सबसे ज्यादा सेल्स और कस्टमर सर्विस डिपार्टमेंट के लोगों को प्रभावित किया है. इसके अलावा इंजीनियरिंंग प्रोजेक्ट मैनेजर और मार्केटिंंग डिपार्टमेंट के कर्मी भी प्रभावित हुए हैं.
Microsoft ने “Digital Sales and Success” ग्रुप को बंद कर दिया है. ये एक सेल्स और कस्टमर सर्विस टीम है. कंपनी ने कस्टमर सॉल्यूशन मैनेजर रोल को भी खत्म कर दिया है और कुछ कर्मचारियों को कस्टमर सक्सेस अकाउंट मैनेजमेंट में शिफ्ट कर दिया है.
यह भी बताया जा रहा है कि कई मैनेजर्स को नौकरी में कटौती के बारे में पता नहीं था और उनमें से कई को नौकरी में कटौती के बारे में उसी दिन पता चला जिस दिन उन्हें नौकरी से निकाला गया था. इससे पहले, माइक्रोसॉफ्ट के एक स्पोक्सपर्सन ने कहा था कि इस कदम का उद्देश्य ऑर्गेनाइजेशनल और वर्कफोर्स एडजस्टमेंट करना है.
उन्होंने कहा कि किसी भी बिजनेस को मैनेज करने के लिए ऑर्गेनाइजेशनल और वर्कफोर्स एडजस्टमेंट जरूरी है और ये एक रेगुलर पार्ट है.