अन्य खबर

Nothing Phone 2 की भारत में शुरू हुई सेल, जानें कीमत और सभी फीचर्स

Nothing Phone 2 को हाल ही में भारत में लॉन्च किया गया है. यह फोन पिछले साल लॉन्च हुए Phone 2 का अपग्रेडेड वर्जन है. Nothing Phone 2 के साथ ट्रांसपेरेंट डिजाइन मिलती है. इसके अलावा glyph इंटरफेस भी मिलता है. Nothing Phone 2 को स्नैपड्रैगन 8+ Gen 1 प्रोसेसर के साथ लॉन्च किया गया है. Nothing Phone 2 अभी तक प्री-बुक करने वालों के लिए उपलब्ध था लेकिन अब Nothing Phone 2 को ओपन सेल में खरीदा जा सकता है. कंपनी के दावे के मुताबिक फ्लिपकार्ट से फोन को खरीदने के लिए 1 करोड़ से अधिक लोगों ने नोटिफाई-मी के बटन पर क्लिक किया है.

Nothing Phone 2 की कीमत
कंपनी ने इस फोन को तीन कॉन्फिग्रेशन में लॉन्च किया है. Nothing Phone 2 का 8GB RAM + 128GB स्टोरेज वेरिएंट 44,999 रुपये में आता है. वहीं इसका 12GB RAM + 256GB स्टोरेज वेरिएंट 49,999 रुपये में आएगा. फोन का टॉप वेरिएंट 12GB RAM + 512GB स्टोरेज के साथ 54,999 रुपये में आएगा.

इसमें 6.7 इंच LTPO AMOLED डिस्प्ले 120 Hz के रिफ्रेश रेट और 1,080 x 2,412 पिक्सल के रिजॉल्यूशन के साथ है. इसमें प्रोसेसर के तौर पर Snapdragon 8+ Gen 1 SoC दिया गया है. इसकी डुअल कैमरा यूनिट में 50 मेगापिक्सल का Sony IMX890 सेंसर OIS और इन-सेंसर जूम के साथ है. इसके अलावा 50 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड कैमरा दिया गया है. सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए इसके फ्रंट में 32 मेगापिक्सल का कैमरा है.

इस स्मार्टफोन की बिक्री शुरू होने से पहले ही फर्म ने नए स्मार्टफोन के पहले अपडेट को रिलीज कर दिया है, जिससे नए फीचर्स जोड़ने के साथ ही बहुत से सुधार भी किए गए हैं. हालांकि, इस स्मार्टफोन के अधिकतर यूजर्स अपनी यूनिट्स प्राप्त करने के बाद ही यह अपडेट कर सकेंगे. इस अपडेट में कैमरा पर ज्यादा फोकस किया गया है. Gadgets 360 को मिली Nothing Phone 2 की रिव्यू यूनिट के लिए ओवर-द-एयर (OTA) अपडेट के तौर पर Nothing OS 2.0.1 अपडेट प्राप्त हुआ है. अपडेट का साइज 105 MB का है. गूगल प्ले स्टोर पर Glyph कंपोजर उपलब्ध हो गया है. इससे यूजर्स नई रिंगटोन्स को क्रिएट और रिकॉर्ड कर सकेंगे. इसके साथ ही Uber ऐप के लिए Glyph प्रोग्रेस बार को एक डिजाइन फीचर के तौर पर जोड़ा गया है. यह रियर पैनल पर इंडिकेटर्स में से एक है जिसका इस्तेमाल यह बताने में होता है कि उबर की कैब को पहुंचने में कितनी देर लगेगी.

Show More

Aaj Tak CG

यह एक प्रादेशिक न्यूज़ पोर्टल हैं, जहां आपको मिलती हैं राजनैतिक, मनोरंजन, खेल -जगत, व्यापार , अंर्राष्ट्रीय, छत्तीसगढ़ , मध्यप्रदेश एवं अन्य राज्यो की विश्वशनीय एवं सबसे प्रथम खबर ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button