Raipur News: फेसबुक पर कैमरा बेचने का झांसा देकर छात्रा से ठग लिए 72 हजार

Raipur News: फेसबुक पर कैमरा बेचने का विज्ञापन देकर छात्रा से ठगी करने का मामला सामने आया है। आरोपित ने पीड़िता से पांच बार में 72 हजार 700 रुपये ले लिए। तेलीबांधा थाना पुलिस ने अज्ञात आरोपित के खिलाफ धोखाधड़ी के तहत मामला दर्ज किया है।
ग्राम जोरा के कृषक नगर शीतला मंदिर के पास रहने वाली मानसी यादव (21) ने पुलिस को बताया कि दो जुलाई को फेसबुक में पुराना कैमरा बिक्री के लिए विज्ञापन आया था। उसमें दिए गए मोबाइल नंबर पर वाट्सएप संदेश भेजकर खरीदने की बात की।
मोबाइलधारक ने अपना नाम बबलू कुमार निवासी नागपुर, महाराष्ट्र बताया। उसने कैमरे की कीमत साठ हजार रुपये बताई। इस पर वह खरीदने के लिए तैयार हो गई। बबलू ने कुरियर के लिए पहले 500 रुपये मांगे। इसके बाद पेटीएम स्कैनर भेजा। मैंने उसे पैसे भेज दिए। अगले दिन वह पुनः फोन कर कहा कि 5,500 रुपये और डाल दें। एक घंटे में कुरियर के माध्यम से डिलवरी मिल जाएगी।
मानसी ने बताया कि उसने शेष पैसे भी डाल दिए। इसके बाद कुरियर बाय बनकर एक युवक ने फोन किया और बताया कि डिलवरी निकल गई है। डिलवरी चार्जेस 12,500 रुपये लगेंगे। फोन-पे के माध्यम से यह पेमेंट भी कर दिया। इसके बाद जीएसटी व इंश्योरेंस के नाम पर 8,100 रुपये ले लिए। कुछ देर बाद उसे फोन कर कहा गया कि आपका बिल बना रहे थे।
आपके द्वारा एक साथ 8,100 रुपये पेमेंट कर देने से बिल गलत हो गया है, जिसे दुरुस्त करने के लिए आपको 16,500 रुपये और देने होंगे। मानसी ने बताया कि उसने यह रकम भी भेज दी। इसके बाद न तो कुरियर वाला आया और न ही उसके पैसे वापस मिले।