सीएम भूपेश बघेल को युवाओं के साथ भेंट मुलाकात में मिले कई सुझाव, सीएम ने की कई घोषणाएं

Bhupesh Baghel Bhent Mulakat with Youth Today: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने रविवार 23 जुलाई को राजधानी रायपुर स्थित बलबीर सिंह जुनेजा इंडोर स्टेडियम में भेंट-मुलाकात कार्यक्रम के तहत रायपुर संभाग के युवाओं से बातचीत की। मुख्यमंत्री ने इस दौरान संभाग के पांचों जिलों से आए युवाओं, महाविद्यालयीन छात्र-छात्राओं, मितान क्लब के सदस्यों, प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहें प्रतिभागियों सहित अन्य सभी युवाओं से बातचीत संवाद किया। सीएम बघेल से भेंट-मुलाकात के लिए युवाओं में जबरदस्त उत्साह दिखा। युवाओं ने नवा छत्तीसगढ़ के निर्माण पर अपने विचार व्यक्त किये। इस अवसर पर मुख्यमंत्री बघेल ने युवाओं का उत्साहवर्धन करते हुए मौके पर ही उनकी विभिन्न मांगों पर कई अहम घोषणाएं कीI
छत्तीसगढ़ के 88 विधानसभा क्षेत्र में भेंट मुलाकात के बाद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने युवाओं के साथ सीधा संवाद शुरू किया है। राजधानी के बूढ़ापारा स्थित इंडोर स्टेडियम में मुख्यमंत्री बघेल युवाओं से सीधे रूबरू हुए। धमतरी से आए युवा सोमेश्वर गंजीर ने ऋग्वेद के श्लोक के साथ सपनों का छत्तीसगढ़ विषय पर जोशीले भाषण दिया। मुख्यमंत्री सोमेश्वर के भाषण से इतने खुश हुए कि उसे न सिर्फ मंच पर बुलाया, बल्कि यह भी कहा कि उनकी उम्र 25 वर्ष होती तो विधानसभा का टिकट दे देते। मुख्यमंत्री ने युवाओं से सरकार की योजनाओं का फीडबैक लिया और उनकी मांगों को पूरा करने का आश्वास भी दिया।
मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारे युवा और छात्र देश-प्रदेश के भविष्य के कर्णधार हैं। मुझे संतोष है कि नवा छत्तीसगढ़ की यात्रा में युवाओं का भरोसा न केवल बरकरार है, बल्कि वे बदलाव के भागीदार भी बन रहे हैं। पिछले साढ़े चार साल में छत्तीसगढ़ ने जो बदलाव देखा है, आज उसका आत्मविश्वास रायपुर संभाग के छात्रों और युवाओं की आंख में दिख रहा है। यह नवा छत्तीसगढ़ है, जहां युवा सपनों को देखने और उन्हें साकार करने के लिए स्वतंत्र है। मुख्यमंत्री ने युवाओं को भरोसा दिलाया कि कुछ घोषणाएं तुरंत हो गई है, कुछ आने वाले समय में पूरी होगी। युवाओं के सपनों को साकार करने की दिशा में सरकार काम कर रही है।
भेंट-मुलाकात युवाओं के साथ कार्यक्रम की शुरूआत राजगीत अरपा पैरी के धार से हुई। मुख्यमंत्री के समक्ष युवाओं ने मेरे सपनों के छत्तीसगढ़ पर अपने विचार, कविता और भाषण की प्रस्तुत किए। युवाओं की मांग पर मुख्यमंत्री ने दंत चिकित्सकों को दो साल ग्रामीण क्षेत्र में पदस्थ करने, शासकीय कन्या महाविद्यालय धमतरी में पीजी कोर्स प्रारंभ करने, स्वास्थ्य केंद्रों में फिजियोथेरेपिस्ट की नियुक्ति, फिजियोथेरेपी कालेज में छात्रावास की व्यवस्था सहित छत्तीसगढ़ी भाषा में अध्यापक भर्ती करने की घोषणा की।
भाषण से गदगद सीएम, कहा : 25 वर्ष का होता तो टिकट दे देता
मुख्यमंत्री बघेल सोमेश्वर गंजीर भाषण से इतना खुश हुए कि सोमेश्वर को अपने पास बुलाकर गले लगा लिया। उन्होंने सोमेश्वर की उम्र पूछी और कहा कि 25 वर्ष के होते तो चुनाव में टिकट देने की सिफारिश करता। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश के जितने ज्यादा युवा राजनीति में आएंगे, उतना ही पढ़े-लिखे युवाओं का नेतृत्व मिलेगा।
पीएससी परीक्षा में आए पादर्शिता
पीएससी की तैयारी कर रहे छात्र प्रणव कुमार ने प्रारंभिक पीएसी परीक्षा की मार्कशीट जारी करने व पारदर्शिता के लिए उचित उपाय करने की बात कही। मुख्यमंत्री ने मांग की सराहना करते हुए इस पर अमल करने का आश्वासन दिया। धर्मेश नायक ने कहा कि हमने टैटू आर्ट का कोर्स किया है। उन्होंने महादेवघाट को कला केंद्र के रूप में घोषित करने की मांग की, जिससे टैटू कलाकारों को प्रोत्साहन मिले। मुख्यमंत्री ने इस सुझाव पर विचार कर कार्रवाई करने की बात कही।
मुख्यमंत्री ने बताए इस तरह आया राजनीति में
धमतरी के भुजेश कुमार ने मुख्यमंत्री से उनके पढ़ाई के दौरान आई समस्याओं व मुख्यमंत्री बनने के सफर के बारे में पूछा। इसपर बघेल ने बताया कि बचपन में गांव में सड़कें, बिजली, नाली की समस्या को देखता था। मुझे लगता था कि विधायक ही इस समस्या का समाधान करता है। मेरे मन में भी आया कि मैं भी एक दिन विधायक बनूंगा। मैंने शुरुआत की और निरंतर संषर्घ के बाद आज इस मुकाम पर हूं। मै पूरी कोशिश करता हूं कि लोगों को किसी प्रकार की समस्या ना हो।
युवाओं से शासकीय योजनाओं का लिया फीडबैक
इसके पहले मुख्यमंत्री बघेल ने प्रदेश के सभी शहरी और ग्रामीण विधानसभा क्षेत्रों में नागरिकों से मुलाकात कर उनकी समस्याएं और शासकीय योजनाओं के लिए लोगों का फीडबैक भी जाना था। अब सभी संभाग मुख्यालयों में समय-समय पर होने वाले युवाओं से भेंट-मुलाकात के इस कार्यक्रम में बघेल छत्तीसगढ़ के विकास के मुद्दों, युवाओं के लिए संचालित योजनाओं, उनकी उपलब्धियों और आकांक्षाओं पर बात करेंगे।
मुख्यमंत्री इस कार्यक्रम के माध्यम से मेरे सपनों का नवा छत्तीसगढ़ गढ़ने के लिए युवाओं की सोच और सुझाव भी लेंगे। कार्यक्रम के माध्यम से मिले सुझावों को नवा छत्तीसगढ़ गढ़ने के लिए तैयार की जाने वाली योजनाएं बनाने में भी शामिल किया जाएगा। युवा इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री से सीधे प्रश्न भी पूछ सकेंगे और उनके जवाब भी पा सकेंगे।
इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए कलेक्टर डा. सर्वेश्वर भुरे ने जिले के प्रमुख अधिकारियों के साथ बैठक की और कार्यक्रम की रूपरेखा पर विस्तृत चर्चा की। उन्होंने कार्यक्रम के लिए कानून व्यवस्था, आयोजन संबंधी इंतजामों आदि की समय पर तैयारियों के लिए अधिकारियों को जरूरी निर्देश दिए।
उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने साढ़े चार सालों में युवा हित में अनेक निर्णय लिये हैं। प्रतियोगी परीक्षाओं की फीस माफी के साथ ही राज्य में रोजगार मिशन का संचालन किया जा रहा है। साढ़े चार सालों में बड़े पैमाने पर शासकीय भर्तियां की गई हैं। हाल ही में रोक हटने के बाद और लगभग 20 हजार शासकीय पदों भर्तियां की जा रही हैं।
रोजगार मेलों का आयोजन कर बड़ी संख्या में रोजगार उपलब्ध कराए जा रहे हैं। एक लाख 17 हजार से अधिक युवाओं को बेरोजगारी भत्ते की राशि हर महीने प्रदान की जा रही है। अब तक 80 करोड़ रुपए भत्ते के रूप में बेरोजगार युवाओं के खाते में अंतरित की जा चुकी है।