पत्नी एलिना की सफलता से प्रेरित होते हैं मोंफिल्स

फ्रांस के टेनिस स्टार गेल मोंफिल्स ने बेशक अपने करियर में बड़े खिताब जीतने में सफल नहीं हो सके लेकिन उन्हें इसका कोई मलाल नहीं है. वह अपनी सफलता अपनी पत्नी एलिना स्वितोलिना में देखते हैं और उन्हें एलिना की सफलता से बहुत प्रेरणा मिलती है. 36 साल के गेल ने अपने 19 साल के अब तक के प्रोफेशनल सफर के दौरान कुल 11 एकल खिताब जीते हैं.
हालांकि वह कोई ग्रैंड स्लैम खिताब जीत नहीं सके. दूसरी ओर 28 साल की उनकी पत्नी ने 13 साल के अपने करियर में 17 एकल खिताब जीते हैं. इसके अलावा वह तीन बार ग्रैंड स्लैम के सेमीफाइनल तक भी पहुंची हैं. गेल ने खास बातचीत में कहा, मुझे अपनी पत्नी पर बहुत गर्व है. वह इस स्तर पर खुद को बनाए रखने के लिए कितनी मेहनत करती है. मैं उसकी क्षमता और मानसिक मजबूती से बहुत प्रभावित हूं. मुझे उससे बहुत प्रेरणा मिलती है. मुझे खुद एक चैंपियन जैसा एहसास होता है.