
व्हाट्सऐप गूगल के वेयर ओएस पर काम करने वाले स्मार्टवॉच के लिए स्टैंड अलोन ऐप लॉन्च किया है. मेटा इस ऐप पर पिछले कई महीनों से काम कर रहा था. इस ऐप के जरिए यूजर स्मार्टवॉच से चैटिंग कर सकेंगे.
इसमें मैसेज के रिप्लाई देने के अलावा वीओआईपी कॉल्स भी अटेंड कर सकेंगे. हालांकि, इसके लिए यूजर को अपने स्मार्टवॉच को फोन से कनेक्ट करना होगा. इसके लिए यूजर का स्मार्टवॉच वेयरओएस 3 या इससे ऊपर के वर्जन के साथ अपडेट होना चाहिए.
WhatsApp Call में एक साथ जुडेंगे 15 लोग
Meta के इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप व्हाट्सऐप में जल्द एक कॉल पर 15 लोगों को जोड़ा जा सकेगा. इस फीचर को लेटेस्ट बीटा वर्जन में देखा गया है. इससे पहले WhatsApp ग्रुप कॉल में केवल 7 लोगों को हो जोड़ा जा सकता है. बता दें पहले मार्क जुकरबर्ग ने WhatsApp कॉल में 32 लोगों को एक साथ जोड़े जाने की घोषणा की थी, लेकिन अभी तक यह फीचर रोल आउट नहीं हुआ है. अभी भी अधिकतम केवल 7 लोग ही WhatsApp कॉल में जुड़ सकते हैं. आने वाले दिनों में यह संख्या धीरे-धीरे बढ़कर 32 तक हो सकती है.