ट्विटर की पहचान बदली, नया लोगो ‘एक्स’ जारी

सैन फ्रांसिस्को. ट्विटर ने सोमवार को अपना नया लोगो जारी किया है. इसमें नीली चिड़िया की जगह काले रंग की पृष्ठभूमि पर सफेद एक्स का इस्तेमाल किया गया.एलन मस्क और ट्विटर के मुख्य कार्यकारी अधिकारी लिंडा याकारिनो ने इसे जारी किया. लिंडा ने ट्वीट कर कहा कि एक्स यहां है. आइए इसे इस्तेमाल करें. लिंडा और मस्क दोनों के ट्विटर हैंडल पर एक्स लोगो का प्रोफाइल फोटो भी लगा है. हालांकि लोगो के अलावा नीली चिड़िया अभी भी पूरे प्लेटफॉर्म पर दिखाई दे रही है.
इससे पहले मस्क ने अपने फॉलोअर्स से पूछा था कि क्या वह लोगों को नीले से काले रंग में बदलने के पक्ष में हैं.2012 में डिजाइन किया था पुराना लोगो ट्विटर का मूल लोगो 2012 में तीन लोगों की एक टीम द्वारा डिजाइन किया गया था. इनमें से एक मार्टिन ग्रासर ने ट्वीट किया कि लोगो को बहुत छोटे आकार में सरल, संतुलित और सुपाठ्य बनाया गया था.