
नई दिल्ली . दूरसंचार विभाग के ‘संचार साथी’ पोर्टल की मदद से अब तक 2.85 लाख खोए या चोरी हुए मोबाइल फोन का पता लगाया गया है. इनमें से 21,001 मोबाइल फोन बरामद भी कर लिए गए हैं. वहीं, 6.8 लाख सिम को ब्लॉक कर दिया गया है. सरकारी अनुमान के मुताबिक देश में हर महीने 50,000 मोबाइल फोन चोरी होते हैं.
गौरतलब है कि बीती 16 मई को साथी पोर्टल की शुरुआत हुई थी. यह केंद्रीय उपकरण पहचान रजिस्टर का हिस्सा है. एक अधिकारी ने बताया कि बरामद होने वाले मोबाइल फोनों की संख्या में काफी बढ़ोतरी हुई है, लेकिन जितने मोबाइल फोन की स्थिति का सटीक ढंग से पता लगाया जाता है, उसे देखते हुए बरामदगी कम है. बरामदगी करने का कार्य पुलिस ही कर सकती है. हम मामले को राज्यों के गृह विभागों के समक्ष उठा रहे हैं.
ऐसे कर सकते हैं प्रयोग
● खोए हुए मोबाइल को खोजने के लिए वेबसाइट (https// www.sancharsaathi.gov.in) पर जाएं.
● ब्लॉक चोरी/गुमशुदा मोबाइल विकल्प पर क्लिक करें.
● यहां मोबाइल और आईएमईआई नंबर, डिवाइस मॉडल, कंपनी का नाम, साथ ही बिल की कॉपी अपलोड करनी होगी.
● चोरी का स्थान और तारीख, पुलिस एफआईआर नंबर, और एफआईआर की कॉपी अपलोड करनी होगी.
● फिर व्यक्तिगत जानकारी दर्ज करें, जिसमें सरकारी आईडी नंबर, नाम, ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर समेत पहचान पत्र अपलोड करना होगा.
● जानकारी देने के बाद पोर्टल आपके फोन को ट्रैकिंग पर डाल देगा. इसके बाद जैसे ही आपके फोन में कोई दूसरा सिम इस्तेमाल होगा, उसकी लोकेशन पहचान में आ जाएगी.